Site icon Digital Alia

मार्गदर्शक शेरो-शायरी [ 99+ Best ] Two Line Inspirational Shayari in Hindi

Life Inspiration Shayari – Read Best Motivational Shayari Status. Find Great Collection Of Best Inspirational Quotes In Hindi For Students, Success Par Shayari, Hard Work Quotes In Hindi And Life Status In Hindi For Fb.
Inspirational Shayari

Top Life Changing Inspirational Status In Hindi With Images

Contents

वह मरता नहीं जिसकी खूबी हो बाकी,
वह गायब नहीं जिसका जिक्र हो हाजिर।

मार्गदर्शक शायरी

तख्तो–ताज कि चिंता बादशाहो को होती है….
हम तो फ़कीर है, अपनी रियासतें साथ में लेकर घूमते है…

Inspirational Quotes In Hindi

शेरो शायरी

जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

शेर ओ शायरी हिंदी में

जो भरा नहीं है भावों से,
जिसमें बहती रसधार नहीं,
वह हृदय नहीं है पत्थर है,
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।

Inspirational Status In Hindi

सामाजिक शायरी

फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे,
वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे |

प्रेरक शायरी

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर |

Life Changing Status In Hindi

बेस्ट हिंदी शेर

कुछ इस तरह मैंने
जिन्दगी को आसां कर लिया
किसी से माफ़ी मांग ली
किसी को माफ़ कर दिया |

मार्गदर्शक शेरो-शायरी

मैनें भी बदल दिये हैं,
जिन्दगी के उसूल |
अब जो याद करेगा,
सिर्फ वही याद रहेगा |

Life Motivation Quotes In Hindi

मोटिवेशनल शायरी

रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है;
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले ,
पर वक्त जरुर बदलता है |

शेरो शायरी हिंदी में

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जाये;
यह जिन्दगी तो सब काट लेते हैं;
जिन्दगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये |

 

एंकरिंग शायरी

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम…

मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी

अगर अब भी खून ना खौला
तो खून नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है…

 

Motivational Shayari In Hindi

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं…

Inspirational Shayari

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं||

Shero Shayari In Hindi Font

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना…

Motivational Hindi Shayari

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं….

Hindi Motivational Shayari

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार…

Motivational Sher In Hindi

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे…

Inspirational Shayari In Hindi

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उठना सीखो
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं
राह का निर्माण सीखो…

Samajik Shayari

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना…

Hindi Shayari Motivational

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।

Political Shayari In Hindi Font

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है….

Hindi Shero Shayari In Hindi Font

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की….

Shayari In Hindi On Anchoring Program

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है…

Motivational Sher In Hindi

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!!

Motivational Shayari For Students In Hindi

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!

Political Sher O Shayari In Hindi

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है लेकिन…
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”

Anchoring Shayari In Hindi

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!

Inspiration Shayari

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता…

Inspirational Hindi Shayari

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो
धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं||

Political Sher O Shayari In Hindi

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता||

Shayari On Motivation

रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!

Inspiring Shayari In Hindi

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा…

Shero Shayari Hindi Me

गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती…

Motivational Shayari In Hindi For Students

बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है

Motivational Shayari In Hindi Language

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

Inspirational Hindi Shayari

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर

Shayari Inspirational

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

Shayari For Motivation

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

Hindi Inspirational Shayari

मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है

Best Sher In Hindi

हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।

Gajab Shayari

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

Inspire Shayari

अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी –
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं !!

Hindi Sher O Shayari

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

Inspirational Shayari In Hindi For Students

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िंदगी कटती नहीं।

Motivational Shayari On Life In Hindi

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !

Political Shayari In Hindi Font

सच बिकता है झूठ बिकता है
बिकती है हर कहानी,
तीनों लोक में फैला है फिर भी
बिकता है बोतल में पानी।

Sher Aur Shayari In Hindi

मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है !!
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है….!!

Hindi Motivational Shayari For Success

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

Sher Wali Shayari

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!

Thanks For Reading 100+ Two Line Inspirational Shayari Status In Hindi For Whatsapp And Facebook.
Exit mobile version