Best Collection Of Love Couple Shayari Images – Find Great Collection Of Love Couple Wallapaper Free Download For PC And Mobile, True Love Couple Shayari, Sweet Couple Shayari In Hindi, Love Couple Shayari In English, Love Couple Shayari With Image Full Hd, Sad Couple Shayari, Love Couple Shayari With Image In English, New Couple Shayari And Shayari For Couple Friends.
Top Love Shayari Wallapaper Free Download For Mobile And PC
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो
होंठो से तेरे होठ को गिला कर दूँ,
तेरे होंठो को मैं और भी रसीला कर दूँ.
true love couple shayari
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,
हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ.
sweet couple shayari in hindi
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं.
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है
True Love Couple Shayari
जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है ये रात आपकी याद में,
कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा
जब रात में किसी की याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
और हम आपके ख्वाबों में आ जाये
love couple shayari in english
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है.
love couple shayari with image full hd
न गुलफ़ाम चाहिए, न सलाम चाहिए,
न मुबारक का कोई पैग़ाम चाहिए,
जिसको पी कर होश उड़ जायें,
लबों को ऐसा.. जाम चाहिए!
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो,
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है
Sweet Couple Shayari In Hindi
किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस मिस किया.
चूम लूँ तेरे होंठो को
दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही
दिल की फ़रमाइश हैं.
love couple shayari with image in english
कभी तवज्जा कभी बे सबब तकलीफ
कोई आजमा रहा है मुझे रुख बदल बदल कर
sad couple shayari
बदगुमान की उम्र में ये तूने क्या कर दिया
खुद भी तन्हा हो गए मुझ को भी तनहा कर दिया
मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत के बाद
पर शर्त ये है के दिल बार बार ही नाम पुकारे
Love Couple Shayari In English
बडा ही मीठा जहर है तेरी यादों का
मुझे उम्र लग जायेगी मरते मरते
बदनाम हो गए है हम तेरे इश्क में इस कदर
अब पानी भी पियें तो लोग शराबी कहते है
romantic couple images with hindi quotes
कौन देखता है किसी को अब शरीयत के हिसाब से
अब बस खुबसुरती वालो को पोछते है यहाँ लोग
shayari for couple friends
जिस्म इसका मिटटी का है मेरी तरह
फिर मेरा ही दिल तडपता है इसके लिए
आज वाकिया कुछ यूँ हुवा कहने लगे लोग
हम ने भो मोडकर कहा आप क्या हमसे मुखातिफ हो
Love Couple Shayari With Image Full Hd
जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना कर क्या करना
जिस दोस्त मैं वफा न हो उसे यार बना कर क्या करना
मेरी पसंद बोहुत ला जवाब होती है
नहीं है यकीं तो एक बार आइना देखो
बेस्ट कपल स्टेटस इन हिंदी
हर रोज तुझे को देख तो सकते है
तेरी गली के लोग बडे खुश नसीब है
खूबसूरत जोड़ी शायरी इन हिंदी
गजब का प्यार था उनकी आँखों मैं
मेहसूस तक न होने दिया कि ये आखरी मुलाकात है
हम अपनी जात में ऐसा कमाल रखते है
के लोग खुद हम्हे याद रखते है
Sad Couple Shayari
जो मेरे बर्बादी मैं हाथ दिया करते थे
हैरान हूँ आज उनको अपने मौत पर देख कर
अब वही करने लगे दिदार से आगे की बात
जो कभी कहते है सिर्फ दिदार ही काफी है
लव कपल इमेज विथ शायरी
खयालो मैं भटक जाना तेरी यादों में खो जाना
बहुत महँगा पडा हुमको फकत तेरा हो जाना
पति पत्नी की जोड़ी शायरी
लोग कहते है मेरा यार चाँद का टुकडा है
मैं कहता हूँ चाँद मेरे यार का टुकडा है
अब वही करने लगे दिदार से आगे की बात
जो कभी कहते है सिर्फ दिदार ही काफी है
Love Couple Shayari With Image In English
किस तरह से खत्म करे इनसे रिश्ता
जिन से मिलने पर हम दुनिया ही भूल जाते है
पहले मैं अच्छा था अब बुरा कैसे हो गया
तुम तो बदले हो मगर लफ्ज तो मत बदलो
बेस्ट कपल स्टेटस इन english
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबरा कर आँखें झुका लेते हैं,
कौन मिलाये उन आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।
Sweet Couple Shayari
इन आँखों को जब भी देखु
उनका दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए
त्यौहार हो जाता है
चाय में शक्कर जैसी तेरी बातें
ज़िन्दगी इनके बिना फीकी है
New Couple Shayari
कुछ यूं मिली नज़र उनसे की
बाकी सब नज़रअंदाज़ हो गए
कुछ ऐसी तमन्ना है मेरे दिल की
हर पल साथ तुम्हारा हो
जितनी भी साँसे चले मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
पनाह मिल जाये रूह को जिसका हाथ छूकर
उसी हथेली पे घर बना लो
लव कपल शायरी इन English
तेरे मुस्कुराने का असर
सेहत पे होता है
लोग पूछ लेते है
दवा का नाम क्या है
भरी महफ़िल में दोस्ती का ज़िक्र हुआ
हमने तो सिर्फ आप की और देखा
और
लोग वाह वाह कहने लगे
Shayari For Couple Friends
देखो न अपने आस पास कही पर
जब से तुमसे मिला हूँ मेरा
दिल मुझे मिला ही नहीं
यूँ हमसे बात ना करके जो
आप कहर ढाह रहे हो
नाराज़गी है या फिर अपनी
अहमियत जता रहे हो
अपनी वाइफ के लिए शायरी
नहीं रहा जाता तेरे बिना
इसीलिए तुझसे बात करते है
वर्ना हमे भी कोई शौक नहीं है
तुझे यु सताने का
पत्नी का महत्व शायरी
मोहतरमा मुस्कुराती है
मेरी बातों पर
लगता है थोड़ी-थोड़ी सी
मेरी हो चुकी है
मौसम का गुरूर तो देखो
तुमसे मिलकर आया हो जैसे
Married Couple Shayari in Hindi
मैं तुझे अपनी आँखों में भर तो
लूँ ज़रा, जाने क्यों वक़्त को
गुजरने की हड़बड़ी है
ऐब भी बहुत है मुझमे
और खूबियां भी
ढूंढने वाले तू सोच,
तुझे चाहिये क्या मुझमे
पति पत्नी की रोमांटिक शायरी डाउनलोड
साथ साथ घूमते है
हम दोनों रात भर
लोग मुझे आवारा
और तुझे चाँद कहते है
पति पत्नी होली शायरी
हमें तुमसे प्यार कितना ये हम नहीं जानते,
मगर जी नहीं सकते,तुम्हारे बिना
मेरे प्यार की पहचान तू हितो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बया करे हाल इस दिल का,
मेरी आशिक़ी मेरी जान तू ही तो है
Thanks For Read Love Couple Shayari Images | Love Couple Shayari Wallapaper. Please Check New Updates On Digital Alia Blog For Best God Images, Shayari Images, Quotes Images, Whatsapp DP Images, Motivational Quotes, All Hindi Quotes, Hindi Shayari And Whatsapp Status.