Site icon Digital Alia

Friendship Status

Friend, is a hope, is a brother/sister, is a love, is a teacher, is a partner, is a captain of your life. When you are in danger, They help you. Friends always help you whether they are in trouble themselves. Because friends are very important in everyone’s life so we provide you with the best collection of Love, Funny, Sharabi, Sad and Happy Friendship Day Status, Friendship Quotes, Friendship Day Wishes, Dosti Status (दोस्ती स्टेटस), Dosti sms, Friendship Shayari (दोस्ती शायरी), Friends Forever Status, Friendship Whatsapp Status and also Facebook Friendship Status of  in Hindi with Images to send your Best Friends.

मेरे दोस्त तेरा एक दोस्त भी है

Contents

ज़िन्दगी में मज़ा है तो मुश्किलें भी हैं,
रात भर अंधेरा है तो सुबह रोशनी भी है,
जब ज़िन्दगी लगे मुश्किल और कोई न दिखे,
तो याद रखना मेरे दोस्त तेरा एक दोस्त भी है।

ऐ दोस्त, लड़ाइयां कर पर इतनी गुंजाइश तो रख,
कि कल को जब हम दोस्त बन जाए तो शर्मिंदा न होना पड़े।

दोस्ती और इश्क़

इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहान हैं,
इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पर तो फिदा कर दूं अपनी ज़िन्दगी पूरी,
पर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी क़ुर्बान है।

सच्चे दोस्तों की दोस्ती, छुटाई नहीं जाती,
इश्क़ होने पे, दोस्ती भुलाई नहीं जाती,
दोस्त हो या प्यार, पर एक बात सच है कि,
दोस्ती हो या मोहब्बत, पर छुपाई नहीं जाती।

दोस्त की सैलरी

ज़िन्दगी में कुछ हो न हो, पर सच्ची दोस्ती हो,
ये दोस्ती ऐसी वैसी नहीं डायमंड बांड जैसी हो,
काश अपनी दोस्ती कुछ ऐसी हो,
कि नौकरी आप करें और सैलरी मेरी हो।

सच्ची दोस्ती एक भरोसे का एहसास होती है,
ये विश्वास और नसीब कि बात होती है,
जो पकड़ लेते हैं जिंदगी में दामन इसका,
ये जन्नत केबल उन्ही के साथ होती है।

सच्चे दोस्त

वादा मत करो अगर निभा न सको,
चाहो मत उसको जिन्हें पा न सको,
मतलब के दोस्तों की तो दुनिया में भरमार पड़ी है,
पर दोस्त बनाओ ऐसे जिन्हें किसी कीमत पे गँवा न सको।

मुस्कुराहट का कभी कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्ते होते हैं ऐसे जिनका कोई तोल नहीं होता,
लोग तो हर मोड़ पर मिलते हैं नये,
पर आप सा हर कोई अनमोल नहीं होता।

सबसे अज़ीज़ दोस्त

दोस्ती का रिश्ता दो अनजानो को जोड़ देता है,
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है।

दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता,
फिर चाहे वो दूर हो कोई गम नहीं होता,
अक्सर प्यार में दोस्ती कम हो जाती है दोस्तों,
लेकिन दोस्ती में प्यार कम नहीं होता।

जन्म-जन्म के दोस्त

लबों से छू कर एक जाम देते जाना,
हाथों से अपने एक पैगाम देते जाना,
मेरी मोहब्बत को ठुकराया जो तुमने,
तो इस मोहब्बत को दोस्ती का नाम देते जाना।

काफी देर का इन्तजार करना पड़ा हमको,
पर सबसे स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी और दोस्त की,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको।

मेरे बचपन के दोस्त

दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से शिकायत क्या होगी।

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास मांगती है,
नजर और कुछ नहीं दोस्त का दीदार मांगती है,
ज़िन्दगी अपने लिए कुछ नहीं,
लेकिन दोस्तों के लिए दुआ हजार मांगती है।

हर एक फ्रेंड जरूरी होता है

मांगी थी जब हमने दुआ रब से,
देना वो दोस्त जो ख़ास हो सबसे,
उसने हमें आप से मिला दिया और कहा,
संभालो इन्हें ये अनमोल हैं सबसे।

हर एक दिन ये दिल अकेला होता है,
हर एक पल उसके बिना अधूरा होता है,
कोई याद करता है तो कोई भुला देता है,
लेकिन हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।

तेरा मेरा याराना

सबसे अलग, सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी खत्म ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज लगा पता कि जमाना जलता क्यों है हमसे,
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप।

सूरज की हद सांझ तक है,
चाँद की हद रात तक है,
दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते दोस्तों,
क्योंकि दोस्ती की हद आखरी सांस तक है।

सूखे गुलाब और किताब

ना जाने सालों बाद कैसा समाँ होगा,
हम सब दोस्तों में न जाने कौन कहाँ होगा,
अगर मिलना होगा तो मिलेंगे शायद ख्वाबों में,
जैसे गुलाब सूखे हुए मिलते हैं किताबों में।

​बिना देखे तुझे तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
बिना मिले तुझसे तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में दम इतना,
की तेरी आँखों के आँसू आपनी आँखों से गिरा सकता हूँ।

याद करता हूँ तुम्हें दोस्तों

जो थोड़ा थक गया हूँ तो दूर निकलना छोड़ दिया,
पर ऐसा नहीं की मैंने चलना छोड़ दिया,
फासले अक्सर ही रिश्तों में दूरी बढ़ा देते हैं,
पर ऐसा नहीं की मैंने दोस्तों से मिलना छोड़ दिया,
जो जरा अकेला सा हूँ दुनिया की भीड़ में,
तो ऐसा नहीं है की मैंने दोस्ताना छोड़ दिया,
याद तुम्हें करता हूँ दोस्तों और करता हूँ परवाह भी,
बस कितनी करता हूँ ये बताना छोड़ दिया।

दोस्तों की दुआएं

इस छोटे से दिल में ग़म बहुत हैं,
ज़िन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती ये दुनिया कब की हमें,
कम्बक्ख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है।

नाजुक सा ये दिल कभी ना टूटे,
छोटी छोटी बातों से आप कभी ना रूठें,
थोडी सी भी फिक्र है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

मेरे सच्चे दोस्त

दोस्ती अगर गुनाह है तो होने मत देना,
दोस्ती अगर खुदा है तो खोने मत देना,
करी है अगर सच्ची दोस्ती किसी दोस्त से,
तों उस दोस्त को कभी रोने मत देना।

बात दिल की छुपाना हमको आता नहीं,
दिल किसी का दुखाना हमको आता नहीं,
सोचते हो आप की हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नहीं।

स्कूल के दोस्त

दोस्ती नहीं किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।

दोस्ती का फार्मूला :-
दोस्ती = दो + हस्ती
जब दो हस्ती आपस मे मिलती हैं,
तब जाके दोस्ती होती है।

आज का जाम दोस्ती के नाम

हम शराब भले ही ना पीते हों मगर शराबी दोस्त जरूर रखते हैं,
बेशक वो ग्लास तोड़ते हैं, मगर दिल नहीं तोड़ते।

जाम पे जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पी, सुबह उतर जायेगी,
पीन है तो दो बूँद दोस्ती के पियो,
सारी ज़िन्दगी तेरी नशे में गुज़र जाएगी।

दोस्तों का दोस्ताना

दोस्ती की महक इश्क से कम नहीं होती,
ज़िन्दगी इश्क पे ही खत्म नहीं होती,
साथ हो अगर ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का,
तो ज़िन्दगी किसी जन्नत से कम नहीं होती।

सिर्फ इश्क के सहारे जिया नहीं करते,
गम के प्यालों को पिया नहीं करते,
दोस्त हैं कुछ नवाब हमारे,
जिन्हें परेशान न करो तो वो याद किया नहीं करते।

शादी में लुंगी डांस

मेरी हँसी का ख्याल कौन रखेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ खुदा सलामत रखना मेरे दोस्तों को सदा,
वरना शादी में मेरी लुंगी डांस कौन करेगा?

सच्चा दोस्त बहुत ‪मुश्किल‬ से ही‬ मिलता है,
मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझें ‪ढूंढा कैसे?

अनमोल है आपकी दोस्ती

दोस्ती में तेरी एक नशा है,
सारी दुनिया तभी तो हमसे खफा है,
ना करो हमसे दोस्ती इतनी,
की दिल हमारा ही हमसे पूछे धड़कने कहाँ हैं?

अज़ीज़ कितने हो तुम ये बताएं कैसे?
सच्चाई अपनी आप को दिखाएँ कैसे?
अनमोल है आपकी दोस्ती हमारे लिए,
लेकिन चंद लफ्जों में ये आपको समझाएं कैसे?

यारा तेरी यारी

प्यार और दोस्ती में इतना फर्क पाया है,
प्यार ने सहारा दिया और दोस्त ने निभाया है,
किस रिश्ते को गहरा कहूँ?
एक ने ज़िन्दगी दी और दूसरे ने जीना सिखाया है।

हमें एक ऐसा दोस्त चाहिए जो हमें अपना मान सके,
हमारे दुःख दर्द को बाँट सके,
जब हम बारिश में चल रहे हों,
तो हमारे आंसुओं को भी पहचान सके।

दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से वो बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता।

दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं ,
फिर भी ये दोस्ती दिलों को मिला लेती है,
वो दोस्त ही क्या जो नाराज ना हो,
मगर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।

फ्रेंडशिप डे पार्टी

मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है।

मजिलों से अपनी कभी डर ना जाना,
रास्तों की परेशानियों से कभी टूट ना जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में किसी अपने की,
दोस्त, हम आप के अपने हैं ये भूल ना जाना।

मेरा दोस्त लाखों में एक

ना चाहत है सितारों की, ना तमन्ना है हजारों की,
आप जैसा मिले अगर एक ही दोस्त, तो क्या जरूरत है हजारों की?

आम बात है एक साल में पचासों मित्र बनाना दोस्तों,
लेकिन पचासों साल तक एक मित्र का साथ होना खास बात है।

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी वालों से की जाती है,
सच तो यह है दोस्तों की दोस्ती में सब बराबर होता है।

कितने खुबसूरत हुआ करते थे दिन वो दोस्ती के,
जब सिर्फ दो उंगलियां मिलाने से दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी।

दोस्ती ऐसी हो की धड़कन में बस जाये,
अगर लूं सांसें तो खुशबू भी दोस्ती की आये।

यारों की यारी

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती।

भूलना चाहोगे याद फिर भी हमारी आएगी,
दिल की गहराई में तस्वीर हमारी बस जाएगी,
ढूढ़ने चले हो तुम हमसे बेहतर दोस्त,
देखना तलाश हमसे शुरू होकर और हम पे ही खत्म हो जाएगी।

फूलों की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की किरण को छिपाया नहीं जाता,
चाहें रहो तुम कितनी भी दूर दोस्तों,
दोस्ती में दोस्त को भुलाया नहीं जाता।

सच्चे दोस्तों का साथ

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है,
गुजारो तो कुछ पल सच्चे दोस्तों के साथ,
अफ़साना वो मौत तक याद रहता है।

कभी दिल की कमजोरी बन कर रह जाती है,
कभी वक्त की मजबूरी बन कर रह जाती है,
ये दोस्ती वो पानी है दोस्तों,
जिसे जितना पीओ लेकिन प्यास अधूरी ही रह जाती है।

कुछ रिश्ते बहुत ख़ास होते हैं,
हवा के रुख जैसे जिनके एहसास होते हैं,
दोस्तों ये दिल की कशिश नहीं, तो और क्या है?
दूर हो कर भी वो दिल के पास होते हैं।

बेवफा दोस्त

तेरी दोस्ती ने दिया सुकून इतना,
की तेरे बाद कोई अच्छा भी ना लगे,
तुझे करनी हो बेवफाई तो इस कदर करना,
की तेरे बाद कोई बेवफा भी ना लगे।

अब अंधेरा डसता नहीं बल्कि उजाले वार करते हैं,
वो काम दुश्मन भी क्या करेंगे, जो कोई-कोई यार करते हैं।

जब मिलो किसी नये से तो यारी जरा दूर की रखना,
अक्सर जानलेवा होते हैं, ये सीने से लगाने वाले यारों।

जो दोस्त सबका होता है,
वो मित्र किसी का नहीं होता।

खुदा ने वफादार दोस्तों से नवाज़ा है मुझको,
ना करूँ अगर याद मैं, तो कोशिश वो भी नहीं करते।

दोस्ती का इम्तिहान

दोस्ती करो तों हमेसा मुस्कुरा के,
किसी को धोखा ना दो अपना बना के,
कर लो याद हमें भी जब तक जिन्दा हैं हम,
फिर मत कहना चले गये दिल में यादें बसा के।

दोस्ती के सारे एहसास ले लो,
दिल से प्यार भरे जज्बात ले लो,
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
चाहें दोस्ती के सारे इम्तिहान ले लो।

हस्तियाँ मिट गई नाम कमाने में,
उम्र बीत गई खुशियाँ पाने में,
एक पल भी दूर ना होना हमसे,
हमें तो सालों लग गये आप जैसा दोस्त पाने में।

दोस्तों का शुक्रिया

फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना,
रिश्ता दोस्ती का हमेशा बरकरार रखना,
बिछड़ जायें अगर हम आपसे कभी,
तो आँखों में हमेशा हमारा इंतजार रखना।

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तराह अदा करूँ,
आप भूल भी जायें तो मैं याद करूँ,
बस इतना ही सिखाया है मुझको दोस्ती ने,
कि खुद से पहले, आप के लिए दुआ करूँ।

दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है,
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है,
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है,
अगर दोस्ती अपने जैसी हो,
तो इतिहास बनाती है।

दोस्तों बिना क्या ज़िन्दगी

मज़ा आता है अपनों को सताने में,
रूठे ना कोई तो मज़ा क्या मनाने में,
सिर्फ दोस्तों से ही तो मिलती है ख़ुशी हमें,
वरना रखा ही क्या है ज़िन्दगी और जमाने में।

लोग रूप को देखते हैं, हम दिल को देखते हैं,
लोग सपनों को देखते हैं, हम हक़ीकत को देखते हैं,
लोग दुनिया में दोस्तों को देखते हैं,
हम दोस्तों में दुनिया को देखते हैं।

जख्मों भरी ये ज़िन्दगी,
मरहम वक्त को बनाना सीख लो,
हारना तो है ही एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों से ज़िन्दगी जीना सीख लो।

रिश्ता दोस्ती का

कुछ रिश्ते अनजाने में बन जाते हैं,
पहले दिन से ही ज़िन्दगी से जुड़ जाते हैं,
कहते हैं उन रिश्तों को दोस्ती,
जिसमें दिल न जाने कब दिल से मिल जाते हैं।

दोस्ती, दोस्त के चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है,
हम अगर रूठ भी जाएं तो दिल पर मत लेना दोस्त,
क्योंकि कि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।

दिल से दिल बड़ी कठिनता से मिलते हैं,
साहिल तूफानों में बड़ी जटिलता से मिलते हैं,
यूँ तो मिल जाता है हर कोई,
लेकिन आप जैसे दोस्त नसीब वालों को ही मिलते हैं।

दोस्त की दोस्ती

जिन्हें उपरवाला खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
सच्चे मित्र बनाकर उन्हें, अपनी भूल सुधारता है।

आईना और परछाई की तरह हैं दोस्त मेरे,
ना आईना कभी झूठ बोलता और ना ही परछाई कभी साथ छोड़ती है।

ए दोस्त साथ देना हो तो ज़िन्दगी भर का देना,
चंद लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते हैं।

मेरी नजर में वो दोस्त बहुत माईने रखते हैं,
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते हैं।

कितनी छोटी सी है ये दुनिया मेरी,
जिसमे एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी।

सच्चा और वफ़ादार दोस्त

शतरंज का खेल हम आज भी अकेले ही खेलते हैं,
क्योंकि हमें दोस्तों के खिलाफ चाल चलना आज भी नहीं आता।

ना किसी के क़दमों में, ना किसी की नजरों में,
सच्चे दोस्त नहीं गिरने देते कभी किसी के चरणों में।

सच्चा प्यार कभी भी बेवफाई कर सकता है,
लेकिन सच्चा दोस्त कभी बेवफाई नहीं करता।

दोस्त को दौलत की नजरों से मत देखो दोस्तों,
अक्सर गरीब हुआ करते हैं, वफ़ादार दोस्त।

खौफ नहीं हमको दुश्मन के सितम का,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं।

दोस्तों की पार्टी

मैंने उस पगली को प्रपोज किया तो वो हस कर जाने लगी,
मैंने बोला कुछ तो बताती जा,
पगली बोली जा दे-दे पार्टी अपने दोस्तों को।

Exit mobile version