If you are suffering from depression, grief, helplessness, despair and sorrow, It means you are sad. To get rid from your sadness you can read our New Sad Status in Hindi. We have latest collection of Best Sad Status for Love, Latest Sad Shayari for loved ones , Hindi Sad Status (सैड स्टेटस), Hindi Sad SMS for Girlfriend or Boyfriend, Sad Quotes for Friends and Sad Whatsapp Status in Hindi with Images.
आंसुओं का समंदर
Contents
- 1 आंसुओं का समंदर
- 2 आँखों में आँसू
- 3 हाथ की लकीर
- 4 जिन्दगी लुटा बैठे
- 5 प्यार का हुनर
- 6 परेशान हूँ जिंदगी
- 7 बेइन्तहा
- 8 मोहब्बत में बेरुखी
- 9 जाना ना छोड़ के
- 10 मासूम आँसू
- 11 दिल की चाहत
- 12 ग़मों का ताल्लुक
- 13 प्यार का दस्तूर
- 14 अपनों के जख्म
- 15 बातों का सिलसिला
- 16 चाँद तो नूर है
- 17 अधूरी मोहब्बत
- 18 लफ्ज कागज पर
- 19 जितना वो करीब था
- 20 आप खुश रहें…
- 21 गमों का सिलसिला।
- 22 अक्सर दिल रोता है।
- 23 प्यार का जुर्म
- 24 परवाह किसको है।
- 25 जुदाई का अहसास।
- 26 ऐ दिल…
- 27 हाथों में लगी मेहंदी…
- 28 किस्मत में जुदाई थी…
- 29 पलकों में आँसू…
- 30 तेरी हर ख़्वाइश…
- 31 ये मोहब्बत…
- 32 मेरी उदासी की वजह…
- 33 कसूर उनका नहीं…
- 34 क्या गुज़रेगी तुम पर…
- 35 मर जाऊँगा तेरे बिना…
सुकून मैंने दिल का खो दिया,
तन्हाई के समंदर में खुद को डुबो दिया,
जो कभी थी मेरे मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी ने ही पलकों को भिगो दिया।
इंसानों के कंधों पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपटे कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।
आँखों में आँसू
देख तेरे लिए लिया गुलाब कैसा रंग लाया है,
जो सज ना सका डोली पर तेरी, तो मेरे जनाजे पे काम आया है।
समझ नहीं आता कैसे लेंगे नाम तुम्हारा,
जब कोई पूछेगा इन आँखों में आँसू क्यों हैं।
हाथ की लकीर
बड़ा अजीब है ये मोहब्बत का खेल,
जा नहीं खेलना मुझको तेरे साथ,
इसमें रूठ तो कोई भी जाता है,
पर टूट कोई और जाता है।
यूँ तो मेरी साँसों मे भी शामिल हो,
और मेरे लहू मे भी रवाँ हो,
मैं ढूँढता रह जाता हूँ तुम को अपने नसीब में,
तुम मेरे हाथों की लकीरों में कहाँ हो?
जिन्दगी लुटा बैठे
आदत नहीं हमारी दिल दुखाने की,
हम तो प्यार से पेश आते हैं,
अंदाज़ तो आपके बदल जाते हैं,
जो बात किये बिना ही आप चले जाते हैं।
रोये दिल से मगर होंठ मुस्कुरा बैठे,
हम यूँ ही किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो एक लम्हा ना दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये पूरी जिन्दगी लुटा बैठे।
प्यार का हुनर
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
जिसे चाहो वही हम से दूर होता है,
इस कदर दिल टूट के बिखरते हैं जैसे,
कोई काँच का खिलौना चूर-चूर होता है।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है आपसे,
ज़िन्दगी रही तो मुलाक़ात भी होगी।
परेशान हूँ जिंदगी
देख जिंदगी तू हमे रुलाना छोड दे,
अगर हम खफा हुए तो तूझे छोड देंगे।
बेइन्तहा
बे-मौत मर जाते हैं,
बे-हद मोहब्बत करने वाले।
मोहब्बत में बेरुखी
सोचते हैं सीख ले हम भी बेरुखी करना सबसे,
सब को मोहब्बत देते-देते हमने अपनी कदर खो दी है।
जाना ना छोड़ के
वो पगली अक्सर मुझसे पूछा करती थी,
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता।
मासूम आँसू
कितने मासूम होते हैं ये आँसू भी,
ये गिरते उनके लिए हैं जिन्हें परवाह तक नहीं होती।
दिल की चाहत
किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम,
चाहा था सिर्फ तुझे और तुझ से ही दूर हैं हम।
ग़मों का ताल्लुक
हद से ज्यादा बढ़ जाएं ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं,
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं।
प्यार का दस्तूर
मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
यहाँ हम पर क्या गुजरी है ये सिर्फ़ हम ही जानते हैं।
अपनों के जख्म
जिस घाव से खून न निकले,
समझ लेना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है।
बातों का सिलसिला
एक वक्त था जब बातें ही खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो गया मगर बात नहीं होती।
चाँद तो नूर है
चाँद तो एक नूर है,
इस लिए उसे खुद पर गुरूर है,
हम गुरूर करे तो किस पर करे?
हमारा तो चाँद भी हम से दूर है।
अधूरी मोहब्बत
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफ़ाओ पर कोई मुक़दमा नहीं होता।
लफ्ज कागज पर
हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे,
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे,
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए,
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।
जितना वो करीब था
मिलना इत्तेफाक था, बिछड़ना नसीब था,
वो उतना ही दूर चला गया, जितना वो करीब था,
हम उसको देखने के लिए तरसते रहे,
जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था।
आप खुश रहें…
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें मेरा क्या है,
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
गमों का सिलसिला।
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता हैं,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता हैं,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है।
अक्सर दिल रोता है।
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है।
प्यार का जुर्म
जहाँ खामोश फिजा थी, कोई साया भी न था,
हमसा कोई इस जुर्म में आया भी न था,
न जाने क्यों छिन गई हमसे हंसी,
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था।
परवाह किसको है।
मसला ये नहीं की दर्द कितना है।
मुद्दा ये हैं की परवाह किसको है।
जुदाई का अहसास।
खुदा किसी को किसी पे फ़िदा ना करे,
करे तो क़यामत तक जुदा ना करे।
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में।
ऐ दिल…
अबकी बार सुलह करले मुझसे ऐ दिल,
वादा करता हूँ की फिर नहीं दूँगा तुझे किसी ज़ालिम के हाथों में।
हाथों में लगी मेहंदी…
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहंदी की तरह होती हैं,
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती हैं।
किस्मत में जुदाई थी…
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल हैं, बस किस्मत में जुदाई थी।
पलकों में आँसू…
पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया हैं,
हँसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया हैं।
तेरी हर ख़्वाइश…
कोशिश तो होती हैं कि तेरी हर ख़्वाइश पूरी करूँ,
पर डर लगता हैं कि तू ख़्वाइश में कहीं मुझसे जुदाई ना माँग ले।
ये मोहब्बत…
ज़हर से ज्यादा खतरनाक हैं ये मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर–मर के जीता हैं।
मेरी उदासी की वजह…
जो कभी मेरी उदासी की वजह पूछा करता था,
अब उसको मेरे रोने से भी फर्क नहीं पढ़ता।
कसूर उनका नहीं…
कसूर उनका नहीं हमारा ही हैं,
हमारी चाहत ही इतनी थी कि उनको गुरूर आगया।
क्या गुज़रेगी तुम पर…
जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी उस दिन तुम पर,
जब तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और मैं छोड दूँगा तुझे तेरी तरह।
मर जाऊँगा तेरे बिना…
बडी मुश्किलों से सीखा हैं जीना, दूर तुझसे होकर तेरे बिना,
लौटकर फिर न आना, वरना जीकर भी मर जाऊँगा तेरे बिना।