If you feel regret or penitence then you are really feeling sorry. Now if you want to say sorry to your Friend or Loved one’s then you can share Sorry Status in Hind, Sorry Shayari, Maafi Status in Hindi, Sorry SMS, Sorry Quotes, I am Sorry Status with Images from our best and latest collection.
तुम हो जान हमारी
Contents
- 1 तुम हो जान हमारी
- 2 फूल और कांटे
- 3 तुम्हे भूल जाएँ
- 4 ज़िन्दगी से नाता
- 5 तुमको भुला दे कैसे
- 6 माफ कर देना
- 7 ख्वाहिश नहीं होती
- 8 माफी मागूँगा उससे
- 9 खफा हो क्यों
- 10 मेरा क्या कुसूर
- 11 जिनकी याद में
- 12 भुलाने का दर्द
- 13 कोई पैगाम उसका
- 14 देख तेरा चाँद
- 15 माफ़ कर दो
- 16 खुदा से उम्मीद
- 17 कैसे माफ़ कर दूँ
- 18 प्यार में गिला
- 19 भूल जाओ उनको..
- 20 माफ़ कर मगर…
- 21 अलग होकर तुमसे…
जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दूँ कुर्बान कुछ भी,
जान के लिए तोड़ दूँ यारी तुम्हारी,
अब तो मान जाओ मनाने से,
क्यूंकि तुम ही हो जान हमारी।
फूल और कांटे
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं,
सॉरी बोलने वाले को माफ़ कर दिया करते हैं,
हमको कांटा समझ कर छोड़ न देना,
कांटे ही फूलो की हिफाजत किया करते हैं।
तुम्हे भूल जाएँ
पल भर में टूट जाए वो कसम नहीं,
तुम्हे भूल जाएँ वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो हम से इस बात में दम नहीं,
सॉरी बोलने से तुम न मानो इतना प्यार कम नहीं।
ज़िन्दगी से नाता
नाराज होकर ज़िन्दगी से नाता नहीं तोड़ते,
मुश्किल हो राह फिर भी मंज़िल नहीं छोड़ते,
तनहा न समझना खुद को और माफ़ करना हमें,
हम उन में से हैं जो कभी साथ नहीं छोड़ते।
तुमको भुला दे कैसे
खता हो गई तो सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,
देर हो गई है याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।
माफ कर देना
कर देना माफ मुझे दिल से,
अगर तोड़ा हो कभी दिल आपका,
जिंदगी का क्या भरोसा,
कल कफ़न में लिपटा मिले आपको ये चेहरा मेरा।
ख्वाहिश नहीं होती
बेगानों से दोस्ती की गुंजाइश नहीं होती,
मौत के बाद कोई ख्वाहिश नहीं होती,
अगर होता तुझे मुझसे सच्चा प्यार,
तो तेरी सॉरी सुनने की फरमाइश नहीं होती।
माफी मागूँगा उससे
आज मैंने खुदा से एक वादा किया है,
माफी मागूँगा उससे जिसको रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं उसके साथ साथ,
क्यूंकि मैंने उसके साथ चलने का इरादा किया है।
खफा हो क्यों
इस कदर मेरी दोस्ती का इम्तिहान तो मत लीजिये,
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिये,
माफ़ कर दो अगर हो गई हो हमसे कोई भूल,
पर एशे याद न करके हमें सजा तो मत दीजिये।
मेरा क्या कुसूर
ऐसा भी क्या कुसूर हमने कर दिया,
कि आपने इस तरह गैर कर दिया,
माफ़ करना हमारी गलतियों को,
जिनकी बझा से आप ने हम को याद करना कम कर दिया।
जिनकी याद में
धड़कन बन के जो दिल में समा जाते हैं,
हर एक पल जिनकी याद में बिताते है,
आंसू तक निकल आते हैं जब वो याद आते हैं,
जान चली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते हैं।
भुलाने का दर्द
वो मुझे चाहते हैं पर अपना नहीं सकते,
मुझे भुलाने का दर्द उठा नहीं सकते,
अजीब है उनके प्यार का ये अंदाज,
खफा तो करते हैं पर मना नहीं सकते।
कोई पैगाम उसका
वो मेरा दोस्त जो खुदा जैसा लगता है,
दिल के पास है फिर भी जुदा सा क्यूँ लगता हैं,
काफी दिनों से आया नहीं कोई पैगाम उसका,
शायद कोई बात पे हमसे खफा सा लगता है।
देख तेरा चाँद
आसमान वीरान है,
तारे भी हैरान हैं,
माफ़ कर दो मेरी चाँदनी,
देख तेरा चाँद भी तो परेशान है।
माफ़ कर दो
रूठी हो जानता हूँ मैं,
खफा हो मानता हूँ मैं,
गलती हुई है अब माफ़ कर दो,
तुम्हारे दिल का हाल जनता हूँ मैं।
खुदा से उम्मीद
दरगुज़र और माफ़ करना सीखो,
क्यूंकि तुम भी अपने खुदा से यही उम्मीद करते हो।
कैसे माफ़ कर दूँ
कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हे पहले जानबूझकर गलती करती हो फिर सॉरी कहती हो।
प्यार में गिला
कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे,
यह आरजू है कि प्यार का सिलसिला रहे आपसे,
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे,
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे।
भूल जाओ उनको..
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
माफ़ कर मगर…
गलती की हैं तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।
अलग होकर तुमसे…
करदो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग होकर तुमसे अब रहा नहीं जाता हमसे।