Two Line Status is Short Status, Because it is of Only 2 Line so you can make it your Facebook and Whatsapp Status. Mostly People Read and Share 2 Line Love Status, Do Line Sad Status, Two Line Attitude Status and Do Line Dard Bhare Status, So We Provide You With The Best and Latest Collection of Do Line Status (दो लाइन स्टेटस), Do Line SMS, Short Shayari of 2 Line, Two Line Quotes, Do Line Shayari (दो लाइन शायरी), Best 2 Line Status in Hindi, Do Line poetry, Heart Touching Two Line Status, 2 Line Messages and New Short Status in Hindi with Images.
मासूमियत भरे नखरे
Contents
- 1 मासूमियत भरे नखरे
- 2 यूं तेरा मुस्कुराना
- 3 हाल ए दिल
- 4 दिलकश एहसास
- 5 यादों के जुगनू
- 6 दिल की आरजू
- 7 तुम बहुत याद आओगे
- 8 वफाई का समंदर
- 9 दौलत का घमंड
- 10 मेरा विश्वास
- 11 तागत का जोर
- 12 जन्मों के रिश्ते
- 13 पड़ोसी
- 14 बेकाबू दिल
- 15 रिश्तो में नमी
- 16 इंसान की अहमियत
- 17 ज़िन्दगी का झूठ
- 18 कमीने दोस्त
- 19 जिंदगी से परेशान
- 20 जिन्दगी से शिकायत
- 21 सुख छोड़कर
- 22 काश थोड़ा और
- 23 जिन्दगी के सपने
- 24 पानी मे जहर
- 25 जिंदगी का हमसफर
- 26 प्यार का असर
- 27 खास रिश्ता
- 28 माता-पिता की सेवा
- 29 जिंदगी का राज
- 30 दोस्ती की खूबसूरती
- 31 अपनों का साथ
- 32 सबसे बड़ी चीज़
- 33 खुशी के पल
- 34 नज़र न लगे
- 35 रिश्तों की कद्र
- 36 आंसू तो रोज़
- 37 मोहब्बत की कैद
- 38 मित्र और शत्रु
- 39 जुबान का इस्तेमाल
- 40 ज़िन्दगी गुज़र जाएगी
- 41 तुम सा हकीम नहीं
- 42 सबसे नाराजगी
- 43 उतना मुश्किल नहीं
- 44 वक्त का बदलाव
- 45 शहर का महबूब
- 46 मौका और धोखा
- 47 आपकी ज़रूरत
- 48 नाकामयाब नहीं होते
- 49 आने वाला कल
- 50 सिर्फ खूबियाँ
- 51 ठोकर का मोल।
- 52 सफलता की कुंजी।
- 53 बुराई तलासने बाले।
- 54 रोने का फर्क।
- 55 उसके घर की तरफ…
- 56 जब साथ तुम हो…
- 57 सीने में…
- 58 हार जाना चाहिए…
- 59 क्या लाजवाब था
उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाती है,
वो नाराज़ होती है मुझसे और गुस्सा सबको दिखाती है।
दम तोड़ जाती हैं शिकायतें लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है “मैंने क्या किया है?”
यूं तेरा मुस्कुराना
कमाल हैं उसके नखरे और बातों को इस अंदाज में मनवाना,
“सोंच लो… फिर मैं कभी बात नही करूंगी” कहकर हल्के से मुस्काना।
एक नशा सा था उनके प्यार में जिसमें हम खो गए,
पता हमें खुद ना चला कि कब हम उनके हो गए।
हाल ए दिल
पढ़कर हमारी शायरी बस इतना ही बोल सके वो,
कलम छीन लो इनसे वरना ये लफ्ज़ मेरा दिल चीर देंगे।
हाँ सच ये कि सूखे होठों से ही होती हैं मीठी बातें,
जो प्यास बुझ जाए, तो अल्फाज़ और इंसान दोनों ही बदल जाते हैं।
जो मोहब्बत पे हो आज मगरूर बहुत,
जब टूटे दिल यारों तो याद करना हमें।
दिलकश एहसास
बहुत ही दिलकश है तेरे एहसासों की खुशबू,
जितना और सोचते हैं उतने और महक जाते हैं।
वो वाकिफ थी मेरी कमजोरी से,
वो रो देती थी और मैं मान जाता था।
यादों के जुगनू
पाकीज़ा निगाहों में तेरी फितूर आ जायेगा,
मत देख आईना पगली वरना गुरुर आ जायेगा।
जन्नत और दोजख़ में एक ही अंतर पाया है,
एक में तले गये तेल में, दूसरे में हसीनाओं ने पास बुलाया है।
दिल के दामन से लिपट जाते हैं याद के जुगनू अक्सर,
कुछ लोग जिंदगी में यूँ ही भुलाए नहीं जाते।
दिल की आरजू
कहता है तजुर्बा दिल से कि मोहब्बत से किनारा कर लूं,
मगर दिल कहता है कि ये तजुर्बा दोबारा कर लूं।
पहचान लूँगा मैं तुमको, खुशबू से तुम्हारी,
तुम पीछे से मेरी आँखों को छुपाया करना।
तुम बहुत याद आओगे
मुनाफे की तो बात ही नहीं हमारे कारोबार में,
हम तो आईना बेचा करते हैं अंधों के बाजार में।
नींद का आलम उस महबूबा की तरह है,
बेवफ़ा रात भर आती ही नहीं है।
तुझमे कुछ बात ही ऐसी है,
अगर तुझे दिल ना दिया तो जान चली जाएगी।
वफाई का समंदर
शायद किसी और के लिए ही होगा, तेरी वफाई का समंदर,
हम तो तेरे साहिल से रोज़ प्यासे ही गुज़र जाते हैं।
देख होंठों को उनके एक बात उठी जेहन में,
होंगे लफ्ज़ वो कितने नशीले जो हो कर इनसे गुज़रते होंगे।
दौलत का घमंड
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करें।
मेरा विश्वास
अपने वजूद पर इतना तो यकीन है मुझे,
कि कोई दूर तो हो सकता है, पर भूल नहीं सकता।
तागत का जोर
ताकत की जरुरत तभी होती है, जब कुछ बुरा करना हो,
वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।
जन्मों के रिश्ते
जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते जुड़ जाते हैं,
जब सामने वाले को आप से काम पड़ता है।
पड़ोसी
ज़माना भी अजीब है दोस्तों
नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता है
और कामयाब लोगो से जलता है।
बेकाबू दिल
बर्बाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,
क्योंकि इश्क़ हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता।
रिश्तो में नमी
एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में,
रेत भी अगर सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है।
इंसान की अहमियत
सब्र रखो बहुत जल्द महसूस होगा तुम्हे,
मेरा होना क्या था और मेरा ना होना क्या है।
ज़िन्दगी का झूठ
हंसने की इच्छा ना हो तो भी हसना पड़ता है।
कोई जब पूछे कैसे हो तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
कमीने दोस्त
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।
जिंदगी से परेशान
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ए जिंदगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।
जिन्दगी से शिकायत
शिकायतें तो बहुत हैं तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हूँ,
क्योंकि जो दिया तूने, वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता।
सुख छोड़कर
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब,
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।
काश थोड़ा और
वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता।
जिन्दगी के सपने
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
पानी मे जहर
प्यास लगी थी गजब की मगर पानी मे जहर था,
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते।
जिंदगी का हमसफर
मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हमसफर भी था,
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते।
प्यार का असर
किस बात पर मिजाज बदला-बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है।
खास रिश्ता
टूट जाता है गरीबी मे वो रिश्ता जो खास होता है,
हजारो यार बनते हैं जब पैसा पास होता है।
माता-पिता की सेवा
किसी ने रोज़ा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को पास रखा।
जिंदगी का राज
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद ना रूठों पर सब को हँसा दो यही राज है जिंदगी का कि जियो और जीना सिखा दो।
दोस्ती की खूबसूरती
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती, दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नहीं होती।
अपनों का साथ
मंज़िलों से अपनी डर ना जाना, रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरूरत हो जिंदगी में किसी अपने की, हम आपके अपने हैं ये भूल ना जाना।
सबसे बड़ी चीज़
दूसरे आप से प्यार करें वह दूसरे बड़ी चीज़ है,
आप दूसरों से प्यार करें यह सबसे बड़ी चीज़ हैं।
खुशी के पल
गुस्से का हर एक मिनट
आप से खुशी के साठ सेकण्ड छीन लेता है।
नज़र न लगे
किस अंदाज़ से किया नज़रअंदाज़ उसने,
ऐ खुदा उसके इस अंदाज़ को नज़र न लगे।
रिश्तों की कद्र
हमारी कद्र उन्हें तब होगी जब,
मतलब के रिश्ते और रिश्तों का मतलब उन्हें समझ आएगा।
आंसू तो रोज़
तू इश्क की दूसरी निशानी दे दे मुझको,
आंसू तो रोज़ गिर कर सूख जाते हैं।
मोहब्बत की कैद
सोच कर रखना हमारी सल्तनत में कदम,
हमारी मोहब्बत की कैद में जमानत नहीं होती।
मित्र और शत्रु
कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नहीं आता,
हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते हैं।
जुबान का इस्तेमाल
जुबान का इस्तेमाल ध्यान से करें,
बिना हड्डियों का यह अंग आपकी हड्डियाँ तुड़वा सकता है।
ज़िन्दगी गुज़र जाएगी
दूसरो की गलतीयों से भी सीखिए,
खुद गलतियां करके सीखने में पूरी ज़िन्दगी गुज़र जाएगी।
तुम सा हकीम नहीं
बस मुस्कुरा दो तबियत खुश हो जाती है मेरी,
सारे शहर में ढूँढ लिया हकीम तुम सा नहीं।
सबसे नाराजगी
मुझे उसकी ये नादान अदा खूब भाती हैं,
नाराज मुझसे होती हैं और गुस्सा सबको दिखाती हैं।
उतना मुश्किल नहीं
गलत होकर खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं,
जितना सही होकर खुद को सही साबित करना।
वक्त का बदलाव
कहते हैं वक्त हरचीज बदल देता है,
पर वो आज भी नहीं बिगडी और मैं आज भी नहीं सुधरा।
शहर का महबूब
सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली सारे शहर का महबूब होता।
मौका और धोखा
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है, तो कभी धोखा भी देती है।
आपकी ज़रूरत
उन दोस्तों का सम्मान करे जिनके पास आपके लिए समय है,
लेकिन उन्हें प्यार करें जो आपकी ज़रूरत के वक्त अपना समय नहीं देखते।
नाकामयाब नहीं होते
90 प्रतिशत लोग जो फेल हो जाते हैं,
वास्तव में वो नाकामयाब नहीं होते बल्कि बीच में मैदान छोड़ जाते हैं।
आने वाला कल
परेसान मत होइए दुनिया का अंत आज नहीं होने वाला है,
वैसे भी आज ऑस्ट्रेलिया में आने वाले कल का सूरज निकल चूका है।
सिर्फ खूबियाँ
अगर यूँ ही कमियां निकालते रहे आप,
तो एक दिन सिर्फ खूबियाँ रह जाएँगी मुझमें।
ठोकर का मोल।
बेशक दुनिया की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती होगी,
मगर एक कामयाबी ही हैं जो ठोकर लगने से मिलती हैं।
सफलता की कुंजी।
लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए
क्योंकि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती हैं।
बुराई तलासने बाले।
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह हैं,
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर केवल जख्म पर ही बैठती हैं।
रोने का फर्क।
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता हैं, और दूसरे का रोये तो सर में।
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता हैं, और दूसरे की रोये तो दिल में।
उसके घर की तरफ…
पतंग, डोर, चरखी सब कुछ था,
बस उसके घर की तरफ की हवा ही नहीं चली।
जब साथ तुम हो…
मैं लब हूँ मेरी बात तुम हो,
मैं तब हूँ जब साथ तुम हो।
सीने में…
चलो मर जाते हैं तुम पर,
बताओ दफ़न करोगे सीने में।
हार जाना चाहिए…
ज़िन्दगी का ये हुनर भी आज़माना चाहिए,
जब जंग हो दोस्तों से हो तो हार जाना चाहिए।
क्या लाजवाब था
क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,
भरी-भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम।