Site icon Digital Alia

Love Shayari Images | 101+ Full HD Love Shayari Wallapaper 2023

Free Download Best Love Shayari Photos And Wallapaper : Find Best Collection Of True Love Shayari Images HD For Free Download, Cute Romantic Love Shayari Images, Pyar Mohabbat Shayari Images, Ishq Shayari Images, Cartoon Love Shayari Images, Love Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend, New Love Shayari in English With Images, Love Attitude Shayari Images For GF, Top Love Shayari DP For Whatsapp And Love Shayari Captions For Instagram.

Top Love Shayari Images For Free Download

तुम नहीं हो पास मगर तन्हाँ रात वही है

वही है चाहत यादों की बरसात वही है

हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से

खामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है

तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम

प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे

shayari in hindi

दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहीं

तो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी

love shayari hit

मत पूछ ये की मैं तुझे भुला नहीं सकता

तेरी यादों के पन्ने को मैं जला नहीं सकता

संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा

और अपने सुकून की खातिर तुझे रुला नहीं सकता

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है

बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं

Cute Love Shayari DP For Whatsapp And FB

हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा

जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं

नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है

चलते हुए मेरे पाँव लड़खड़ाते हैं

दर्द सा दिल में उठता है मेरे

हसीं चेहरे पर भी दाग नजर आता है

love shayari sad

जरूरी नहीं इश्क़ में बनहूँ के सहारे ही मिले

किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है

love shayari in urdu

सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो किसी और को अपना बना लेना

हम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह

गिलास पर गिलास बहुत टूट रहे हैं

खुसी के प्याले दर्द से भर रहे हैं

मशालों की तरह दिल जल रहे हैं

जैसे ज़िन्दगी में बदकिस्मती से मिल रहे हैं

Best Love Shayari Captions For Instagram

सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है

जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है

जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है

love shayari in english

आशिक के नाम से सभी जानते हैं

इतना बदनाम हो गए हम मयखाने में

जब भी तेरी याद आती है बेदर्द मुझे

तोह पीते हैं हम दर्द पैमाने में

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

प्यार वो नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी करव दे

प्यार वो है जो उसकी खुशी के लिए अपने अरमान चोर दे

जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया

न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया

Romantic Love Shayari in Hindi For Girlfriend With HD Images

ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए

आपके चरणों का बस आसरा चाहिए

हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे

बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती

वक़्त के साथ खामोश हो जाती है

लव शायरी हिंदी में डाउनलोड

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा

मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

लव शायरी हिंदी में 2 line

नज़रों से देखो तोह आबाद हम हैं

दिल से देखो तोह बर्बाद हम हैं

जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया

फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए

तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए

Emotional Love Shayari Photos For Boyfriend

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई

मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

सांसों की डोर छूटती जा रही है

किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है

मौत की तरफ हैं कदम हमारे

मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है

लव शायरी हिंदी में

मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था

फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था

लव शायरी हिंदी में फोटो

जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये

सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा

अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं

प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं

जहाँ पर फूल खिलते थे कभी

आज वहां पर वीरान हो गए हैं

Love Attitude Shayari Images For Whatsapp And FB

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला

दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला

मरे तो लाखों होंगे तुझपर

मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

लव स्टोरी शायरी

किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है

तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है

दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया

फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है

ट्रू लव शायरी

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे

मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो

तेरे सर से हिज़ाब का सरकना

एक शायर का चाँद पे फ़िदा हो जाना,

और दोनों का इक साथ होना

काश! ऐसा हो मेरे इश्क का पैमाना।

Unique Love Shayari Wallapaper For PC And Mobile Free Download

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,

हाथों में किसी का हाथ काफी है,

दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,

प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे हमेशा,

पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,

बदल जाये तो बदले ये ज़माना सारा,

हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

इश्क का होना भी लाजमी है शायरी के लिये,

कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू भी ग़ालिब होता।

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई Attitude

तेरा नाम लूँ जुबां से तेरे आगे ये सिर झुका दूँ,

मेरा इश्क़ कह रहा है, मैं तुझे खुदा बना दूँ।

वो हसरतें दिल की अब जुबां पर आने लगी,

तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,

मोहाब्बत की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी,

हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।

Pyar Mohabbat Shayari in Hindi With HD Images

गम में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत,

दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत,

जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में,

तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।

कब आ रहे हो मुलाकात के लिये ऐ सनम,

हमने चाँद रोका है एक रात के लिये।

बेहद रोमांटिक शायरी

मोहब्बत करनी आती है नफरतो का कोई ठौर नही,

बस तू ही तू है इस दिल मे दूसरा कोई और नही।

सदाबहार रोमांटिक शायरी

कैसे कहें कुछ भी कहा नहीं जाता,

दर्द मिलता है पर सहा नहीं जाता,

हो गया है इश्क आपसे बे-इन्तिहाँ

कि अब तो बिन देखे आपको जिया नहीं जाता।

मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ सनम,

जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,

हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,

ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलने लगा हूँ।

Pyar Bhari Ishq Ki Shayari in Hindi With HD Images

मेरे दिल के किसी कोने में अब कोई जगह नहीं,

कि तस्वीर-ए-यार हमने हर तरफ लगा रखी है।

मोहब्बत भी शराब के नशा जैसी है दोस्तों,

करें तो मर जाएँ और छोड़े तो किधर जाएँ।

देसी रोमांटिक शायरी

लोग कहते हैं उसको खुदा की इबादत है,

ये मेरी समझ में तो एक जहालत है,

रात जाग के गुजरे, दिल को चैन न आए,

जरा बताओ दोस्तों क्या यही मोहब्बत है।

प्रेमिका के लिए रोमांटिक शायरी?

आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,

बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा,

किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं,

फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।

भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,

क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।

Romantic Love Shayari Images For Crush For Instagram

क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,

किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,

क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,

मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,

ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,

तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,

ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।

रोमांटिक शायरी इमेज

हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,

तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,

जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,

उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।

टॉप रोमांटिक शायरी

मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,

तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,

अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,

ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,

बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

Thanks For Read Love Shayari Images | Love Shayari Wallapaper. Please Check New Updates On Digital Alia Blog For Best God Images, Shayari Images, Quotes Images, Whatsapp DP Images, Motivational Quotes, All Hindi Quotes, Hindi Shayari And Whatsapp Status.

Exit mobile version