Makar Sankranti Shayari Sms Hindi |
Makar Sankranti Shayari Sms Hindi
Contents
- 1 Makar Sankranti Shayari Sms Hindi
- 1.1 Makar Sankranti Shayari Image
- 1.2 मकर संक्रांति शायरी
- 1.3 Happy Makar Sankranti Shayari
- 1.4 मकर संक्रांति बधाई शायरी
- 1.5 Makar Sankranti Ki Shayari
- 1.6 मकर संक्रांति फनी शायरी
- 1.7 Makar Sankranti Shayari For Girlfriend
- 1.8 Makar Sankranti Wishes Shayari Messages
- 1.9 Best Shayari For Makar Sankranti
- 1.10 Makar Sankranti Shayari For Family
मंदिर की घंटी
आरती की थाली
नदी के किनारे
सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये
खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको
मकरसंक्रांति का यह त्यौहार
–
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खाश को याद करे
किया जो फैसला मकरसंक्रांति की सुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न अपने से शुरुवात करे |
सब दोस्तों को मिले सहमती
आज है मकरसंक्रांति
स्वीट दोस्त उग गये दिनकर
उडाए पतंग हम सुब मिलकर
आकाश हो पतंग से अट्टे
सुनाओ वो मारा वो काटा
–
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की |
–
बिन सावन बरसात नहीं होती
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती
अपनी तो आदत है ऐसी
आपको विश किये बिन किसी त्यौहार की शुरुवात नहीं होती
Makar Sankranti Shayari Image
Makar Sankranti Shayari Image |
पतंग सी हैं जिंदगी, कहाँ तक
जाएगी…..!!
रात हो या उम्र, एक ना एक दिन कट
ही जाएगी….!!
–
बेसन की रोटी निम्बू का आचार
दोस्तों की खुसी
अपनों का प्यार
सावन की बरसात
किसी का इंतजार
मुबाक हो आपको
सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना
मकरसक्रांति का पर्व कर देगा मोसम सुहाना
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना
कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर हमें है खाना
–
सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें अपार
–
तन में मस्ती
मन में उमंग
चलो सारे एक
संग आज उड़ायें
आकाश में पतंग
उछाले हवा में संक्रांति के रंग |
मकर संक्रांति शायरी
मकर संक्रांति शायरी |
गुल को गुलशन मुबारक हो
चाँद को चांदनी मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
और हमारी तरफ से आप को
–
पुराना साल जाता है
नया साल आता है
साथ आप संक्रांति की खुशिया लता है
भगवान आप को वो खुशिया दे
जो आप का दिल चाहता है
मीठे गुड में मिल गये तिल
उडी पतंग और खिल गये दिल
हर दिन सुख और हर पल शांति
मुबारक हो आपको ये मकरसंक्रांति
–
तन में मस्ती मन में उमंग
देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ायें पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग
–
सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
Happy Makar Sankranti Shayari
Happy Makar Sankranti Shayari |
टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद
–
मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार
दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की सुभकामना सबसे पहले
–
मीठी बोली
मीठी जुबान
मकरसंक्रांति
का है ये ही
पैगाम
–
til ke laddu or gud ki mithas mubarak ho aapko makar sankranti ka tyohar
मकर संक्रांति बधाई शायरी
मकर संक्रांति बधाई शायरी |
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family, : Happy Makar Sankranti
–
इस संक्रांति..
.
.
.
.
.
.
.
पतंग संभाल कर रखना,
गये साल मेरे सारे पतंग Admin ने
चुरा लिये थे…
हेप्पी मकरसंक्रांति
इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसे
पतंगों को भी काटने चाहिए…
–
कागज अपनी किस्मत से उड़ती है,
और
पतंग अपनी काबिलियत से…
इसलिए
किसमत साथ दे या ना दे…
पर काबिलियत हमेशा साथ देती…
काबिल बनो… कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी…
Happy Makar Sankranti
–
मिठी बोली, मिठी जुबान,
इस त्योंहार का यही है पैगाम…
Take Sweet, Talk Sweet; Be Sweet…
Happy Makar Sankranti
Makar Sankranti Ki Shayari
Makar Sankranti Ki Shayari |
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
Happy Makar Sankranti
–
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग…
Happy Sankranti…
मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…
–
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग-संग,
उड़ाये पतंग !
–
मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
मकर संक्रांति फनी शायरी
मकर संक्रांति फनी शायरी |
With a Great Devotion,
Fervor and Gaiety,
With Rays of Joy and Hope,
Wish You and Your Family,
*HAPPY MAKAR SANKRANTI*
–
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..
Wishing u a Very Very Makar Sakranti as well.
May this harvest season bring you prosperity
And help you to fly high like a kite
Let us celebrate together.
–
तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
*Happy Makar Sankrat*
–
तीळगुळ Ghya…
.
आणी
पाठिमागे God God बोला..
.
क्योंकि भाई सामने तो सभी मीठा ही बोलते है…
Happy Makar Sankranti
Makar Sankranti Shayari For Girlfriend
Makar Sankranti Shayari For Girlfriend |
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी,
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी,
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी,
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी…
!! Happy Makar Sankranti !!
–
मीठे गुड में मिल गए तिल..
उडी पतंग और खिल गए दिल…
हर पल सुख और हर दिन शांति..
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति…
मकर संक्रांति की शुभकामनाये !!
तिल हम है औऱ गुड़ आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुआत,
आप को हमारी तरफ से हैप्पी संक्रांत…
–
ये साल की “मकर संक्रांति” आपके लिए,
तिल ,गुड़ जैसी मीठी,
औऱ पतंग जैसी ऊंची उड़ान लाये…
मकर संक्रांति बहोत बहोत मुबारक हो !!
–
बंदे हैं हम देश के हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े पतंगे चारो और,
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,आज हम चले छत की और,
मकर सक्रांति की बधाइयाँ ।।
Makar Sankranti Wishes Shayari Messages
Makar Sankranti Wishes Shayari Messages |
त्यौहार नही होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल…
Happy Makar Sankranti 2023!!
–
मुंगफली की खुश्बू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार…
Happy Makar Sankranti !!
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग,
और भर ले आकाश में अपने रंग…
* Happy Makar Sankranti *
–
पूर्णिमा का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियो से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी,
पतंग वाली मकर संक्रांति…
हैप्पी संक्रांति ।।
–
मंदिर की घंटी, आरती की थाली..
नदी के किनारे सूरज की लाली..
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार..
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार !!
मकर संक्रांति मुबारक हो !!
Best Shayari For Makar Sankranti
Best Shayari For Makar Sankranti |
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी,
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनाना…
Happy Makar Sankranti
–
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की…
Look Outside…
It’s so pleasant!
Sun Smiling For you…
Trees Dancing for you…
Birds singing for you…
Because I requested them All to wish You
HAPPY MAKAR SANKRANT!
–
With Great Devotion, discount
Fervor and Gaiety,
With Rays of Joy and Hope,
Wish You and Your Family,
HAPPY MAKAR SANKRANTI
–
Mandir ki ghanti, more about Arti ki thali, about it
Nadi k kinare suraj ki lali,
Jindige me aye khushiyo ki bahar,
Aapko mubarak ho sankrant ka tyohar.
Makar Sankranti Shayari For Family
Makar Sankranti Shayari For Family |
TIL hum hai, doctor aur GUL aap, dosage
MITHAI hum hai aur MITHAS aap,
SAAL ke pahale tyohar se ho rahi aaj SHURUWAT.
Aap ko hamari taraf se..
*HAPPY MAKAR SANKRANT*
–
तील हम है और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुआत,
आप को हमारी तरफ से हैप्पी संक्रांति…!!
–
Wishing you a very Happy Lohri and Makar Sakranti as well.
May this harvest season bring you prosperity
And help you to fly high like a kite
Let us celebrate together.
–
सूरज की राशि बदलेगी,
बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें,
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें…!!
–
मीठे गुड में मिल गया तिल,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति…!!