Site icon Digital Alia

Romantic Shayari Images | 101+ Full HD Romantic Shayari Wallapaper 2023

Best Collection Of Romantic Shayari Images – Find Great Collection Of Romantic Shayari Wallapaper Free Download For Mobile And PC, Heart Touching Romantic Love Shayari Photos For Girlfriend, Cute Romantic Quotes Images For Boyfriend And Funny Cute Romantic Love Shayari Images For Wife Or Husband.

Top Romantic Shayari Wallapaper Free Download For Mobile And PC

कुछ ऐसे हस्दे ज़िन्दगी मैं होते है

के इंसान तो बच जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता

उन्हों ने कहा बहुत बोलते हो अब क्या बरस जाओगे

हमने कहा जिस दिन चुप हो गया तुम तरस जाओ गए

love shayari images in english

मुझ को समझाया ना करो अब तो हो चुकी हूँ मुझ मैं

मोहब्बत मशवरा होती तो तुम से पूछ लेता

love couple pic with shayari

सिर्फ याद बनकर न रह जाये प्यार मेरा

कभी कभी कुछ वक़्त के लिए आया करो

जान जब प्यारी थी मरने का शौक था

अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिल रहा

Top 10 Romantic Shayari Images For Free Download

लगा के फूल हाथों से उसने कहा चुपके से

अगर यहाँ कोई नहीं होता तो फूल की जगह तुम होते

उम्र भर लिखते रहे फिर भी वारक सदा रहा

जाने किया लफ्ज़ थे जो हम लिख नहीं पाये

true love shayari images download

दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी

किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई

love shayari image download

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा

मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा

ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना

प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती

Cute Romantic Shayari in English For Girlfriend

तुमने देखा कभी चाँद से पानी गिरते हुए

मैंने देखा ये मंज़र तू में चेहरा धोते हुए

नहीं पता की वो कभी मेरी थी भी या नहीं

मुझे ये पता है बस की माई तो था उमर बस उसी का रहा

true love images in hindi shayari

तुम्हे मेरी मोहब्बत की कसम सच बताना

गले में डाल कर बाहें किससे सीखाया है

love shayari with image in hindi

एक ही ख़्वाब देखा है कई बार मैंने

तेरी शादी में उलझी है चाहिए मेरे घर की

उसे जब से बेवफाई की है मैं प्यार की राह में चल ना सका

उसे तो किसी और का हाथ थाम लियाबस फिर कभी सम्भल नहीं स्का

Mohabbat Romantic Shayari in Hindi

आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर

रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर

तेरे इश्क़ में इस तरह मैं नीलाम हो जाओ

आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ

love shayari image ke sath download hd

करीब आओ तो शायद हम समझ लोगे

ये दूरिया तो केवल फसले बढ़ती है

love shayari photo download

किसी मासूम लम्हे मैं किसी मासूम चेहरे से

मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है

दिल में तुम्हारी अपनी कभी चोर जायेंगे

आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे

Yaad Romantic Shayari Images For Boyfriend

माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे

पर मेरे मार जाने के बाद उमर भर रोएगा वो

कुछ इस अदा से हाल सुनाना हमारे दिल

वो खुद ही कह दे किदी भूल जाना बुरी बात है

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

उदासियाँ इश्क़ की पहचान है

मुस्कुरा दिए तो इश्क़ बुरा मान जायेगा

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई Attitude

होने दो मुख़ातिब मुझे आज इन होंटो से अब्बास

बात न तो ये समझ रहे है पर गुफ़्तगू जारी है

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में

जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है

Best Romantic Shayari For Couple

मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख

तेरी धड़कन ना भड्जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना

की है कोई हसीन खता हर खता के साथ,

थोड़ा सा प्यार भी मुझे दे दो सज़ा के साथ।

बेहद रोमांटिक शायरी

रुका हुआ है अज़ब धूप-छाँव का मौसम,

गुजर रहा है कोई दिल से बादलों की तरह।

सदाबहार रोमांटिक शायरी

ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,

लगता है जैसे तू हर-पल मेरे साथ है,

मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी,

अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तेरा साथ।

मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो,

एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,

मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो,

एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।

Very Romantic Shayari in Hindi For Wife

तुमको दे दी है इशारों में इजाज़त मैंने,

माँगने से न मिल सकूं तो चुरा लो मुझको।

हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका,

मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया।

देसी रोमांटिक शायरी

हमारे इश्क़ को यूं न आज़माओ सनम,

पत्थरों को धड़कना सिखा देते हैं हम।

प्रेमिका के लिए रोमांटिक शायरी

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,

हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो।

एक चाहत है सिर्फ आपके साथ जीने की,

वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती है।

Funny Romantic Shayari Images For Free Download

धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,

इन सजी महफिलों की बहार तो तुम,

तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम,

मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।

तेरे नाम से मोहब्बत की है,

तेरे एहसास से मोहब्बत की है,

तू मेरे पास नहीं फिर भी,

तेरी याद से मोहब्बत की है।

रोमांटिक शायरी इमेज

नजर से नजर को मिलाओ नजर का ऐतबार करो,

हम तुम से सनम और तुम हम से प्यार करो,

तुम जो रूठो तो कुछ भी करके मनाएं तुमको,

हम जो पल भर को जायें तो तुम इंतज़ार करो।

टॉप रोमांटिक शायरी

ये कैसा सिलसिला है तेरे और मेरे दरमियाँ,

फासले तो बहुत हैं मोहब्बत कम नहीं होती।

तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है,

तू मेरा है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।

Two Line Mohabbat Romantic Shayari in Hindi

चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा,

फूल जो डाल से गिर जाये तो उठाना कैसा,

अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको,

यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,

जब आप होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।

बेहद रोमांटिक शायरी

किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,

मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो।

रोमांटिक ग़ज़ल शायरी

मेरे हाथों की लकीरों में समाने वाले,

कैसे छीनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले।

जिंदगी बन गए हो तुम मेरी,

आरजू बन गए हो तुम मेरी,

मेरा खुदा माफ़ करे मुझे,

बंदगी बन गए हो तुम मेरी।

Cute Romantic Shayari Images in Urdu

लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,

एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।

सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबू आई,

शायद रात भर तूने मुझे ख्वाब में देखा है।

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,

उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,

इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,

अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

मार्मिक शायरी

मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है,

एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है,

सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ,

जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।

फिजा में महकती शाम हो तुम,

प्यार का छलकता जाम हो तुम,

सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,

मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।

Thanks For Read Romantic Shayari Images | Romantic Shayari Wallapaper. Please Check New Updates On Digital Alia Blog For Best God Images, Shayari Images, Quotes Images, Whatsapp DP Images, Motivational Quotes, All Hindi Quotes, Hindi Shayari And Whatsapp Status.

 

Exit mobile version