Best Collection Of Baat Nahi Karte Shayari Images – Find Great Collection Of फोन नहीं करने पर शायरी, मैसेज न करने पर शायरी, मन की बात शायरी, Online Hokar Bhi Message Nahi Karte Shayari, फोन नहीं करने की शायरी, बात करने की आदत शायरी, बात करने का मन नहीं है शायरी And Koi Baat बात नहीं करने की शायरी.

Top Baat Nahi Karte Shayari Wallapaper Free Download For PC And Mobile
Contents [show]
बिन “बात” के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की #चाहत है,
आप खुश रहें, मेरा क्या है..
मैं तो #आइना हूँ, मुझे तो “टूटने” की आदत है।

#मोहब्बत का कोई कसूर नहीं,
उसे तो मुझसे #रूठना ही था,
दिल मेरा शीशे सा साफ़…
और “शीशे” का अंजाम तो टूटना ही था !
बात नहीं करने की शायरी इन हिंदी

“बात” साथ तक … बाकी ज़िन्दगी “याद” तक ।
फोन नहीं करने पर शायरी

सारा जहाँ “चुपचाप” है, आहटें ना #साज़ है,
क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या ‘नाराज़’ है !!

उदास ”लम्हों” की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना “संभालें” रखना,
किसी की “जिंदगी” की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना “ख्याल” रखना।
फोन नहीं करने पर शायरी

#आँखें भी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त तुझे ही #याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार तेरा ,
वो तेरा ही “इंतज़ार” करती हैं।

कुछ दिन “बात” ना करने से कोई बेगाना
नहीं होता कोई भी “दोस्त” इतना पुराना
नहीं होता “दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते
रहते हैं पर इसका “मतलब दोस्तों को
भुलाना नहीं होता..
फोन नहीं करने की शायरी

आँखें #पढ़ो और जानो हमारी ‘रज़ा’ क्या है हर बात अगर “लफ़्ज़ों” से हो तो मज़ा क्या है
बात करने की आदत शायरी

क्यों लगायें जमाने की ‘बातों’ को #दिल पर,, असर तो सिर्फ उसकी “बातों” का होता हैं….!!

क्या #अजीब सी ज़िद है.. हम_दोनों की,
तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की..
और मेरी तेरे पीछे #तबाह होने की..
मैसेज न करने पर शायरी

इक “बात” हमेशा याद रखना,
तुम्हारे ‘जीतने’ सौख है, उतनी तो मेरी #आदतें है .

#Don’t Worry अगर आपको बात नहीं करनी है ना, तो ना सही ‘छोड़’ देता हूं ना रोज-रोज ईयू “Message” करके आपको दुख देना नहीं चाहता क्या होगा ज्यादा से ज्यादा बस_खुश नहीं रहूंगा आपको “Message” किये बिना बस इससे #ज्यादा तो और क्या हो सकता हैं ।
मैसेज न करने पर शायरी

‘बातें’ तो हर कोई समझ लेता है,
मगर हम वो चाहते है जो हमारी “ख़ामोशी” को समझे
मन नहीं लगता शायरी

तुम “बात” ना करो, कोई “बात” नहीं
लेकिन यह ‘जान’ लो
“बात” करने की शुरुआत वही करेगा
जो बेपनाह #मोहब्बत करता हो !

#पागल नहीँ थे हम जो तेरी हर “बात” मानते थे…,
बस तेरी #खुशी से ज्यादा कुछ “अच्छा” ही नहीँ लगता था.
मन की बात शायरी

#हँसना आता है मुझे मुझसे #ग़म की बात नहीं होती, मेरी बातों में “मज़ाक” होता है मेरी हर बात “मज़ाक” नहीं होती.!

#मोहब्बत का कोई कसूर नहीं
उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा “शीशे” सा साफ़
और शीशे का ‘अंजाम’ तो टूटना ही था
बात करने का हुनर शायरी

बहुत “नादान” है वो,
कोई समझाओ उसे,
बात ना करने से “इश्क” कम नहीं होता !
बात करने का मन नहीं है शायरी

किस “बात” पर मिजाज बदला_बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये “असर” किसी और का है.

तुम “बात” ना करो, कोई बात नहीं
लेकिन यह जान लो
बात करने की #शुरुआत वही करेगा
जो बेपनाह “मोहब्बत” करता हो
Online Hokar Bhi Message Nahi Karte Shayari

कितना #फर्क हैं ना हम दोनो की #चाहत में..
मुझे #तुम्हे याद करने से #फुर्सत नही और
तुम्हे मुझे याद करने की “फुर्सत” नही।.

आज तो बे-सबब #उदास है जी
‘इश्क़’ होता तो कोई “बात” भी थी.
फोन नहीं करने पर शायरी

इतर से #कपड़ों का महकाना कोई बड़ी “बात” नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके_किरदार से खुशबु आये.
बात करने की आदत शायरी

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।

#प्यार करना हर किसी के बस की “बात” नहीं ….
जिगर चाहिए #अपनी ही खुशियां “बर्बाद” करने के लिए।:
फोन नहीं करने की शायरी

#वक़्त मिले तो याद करते हो, #दिल करे तो बात करते हो,
एक “जमाना” था के तुम हमारे बिना एक “पल रहे नहीं पाते थे,
और अब “ज़माने” बाद तुम हमें #याद करते हो।

ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे #प्यार करने का,
की #तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे “बात” करने का।
बहाना शायरी इन हिंदी

जब भी हो थोड़ी #फुरसत , मन की “बात” कह दीजिये,
बहुत #ख़ामोश रिश्ते , ज़्यादा दिनों तक #ज़िंदा नहीं रहते.
मन की बात पर शायरी

“तरस” गए हैं तेरे लब से कुछ #सुनने को हम,
#प्यार की “बात” न सही कोई शिकायत ही कर दे.

बातें करना “अच्छा” लगता है ,
जब अपना कोई साथ हो,…
बातें #सुनना भी अच्छा लगता है,
जब अपना ही “ज़िक्र” ओर बात हो.
बात करने की आदत शायरी

तुम #होशियार हो ये ‘अच्छी’ बात है,
पर दूसरों को “मूर्ख” न समझना सबसे बड़ी बात है.

#बात तो वो आज भी करती है!!! बस #फर्क़ इतना है कल हमसे करती थी ‘आज’ किसी और से करती है!!!
फोन नहीं करने की शायरी

वो साथ थी तो मानो “जन्नत” थी जिंदगी दोस्तों,
अब तो हर सांस “जिंदा” रहने कि वजह पूछती है।
कुछ तो बात है शायरी

बहुत हो गया अब “रूठना” और मनाना
चलो “दोबारा” से शुरुआत करते हैं
भुलादें सारी गलत_फहमियां को
चलो दोबारा से “बात” करने का आगाज करते हैं
तुम इश्क की “बात” करो और
हम आदाब करते हैं

एक “वक्त” था जब बाते ही
खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ “खत्म” हो गया
मगर #बात ही नहीं होती.
बात करने का मन नहीं है शायरी

#नाराज़ क्यों हो होते किस “बात” पे हो हमसे रूठे,
अच्छा लो मान लिया तुम “सच्चे” और हम झूठे,
अब #मान भी जाओ कब से तुम हो हमसे रूठे,
माना ग़ुस्सा हो पर इतना #ग़ुस्सा भी नहीं होते।

आओ कुछ इस तरह से “बात” करते है,
इक_दुसरे के दिल का घाव भरते है.
बात करने का मन नहीं है शायरी

बात ना करने से “मोहब्बत” कम नहीं हो जाती
बस दिलों की #दूरियां बढ़ने लगती हैं
और प्यार की डोर धीरे_धीरे कमजोर हो जाती है
Koi Baat बात नहीं करने की शायरी

इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद,
इतनी मोहब्बत, उफ्फ कोई मतलबी हीं होगा.

#बदलने को तो इन आंखों के #मंजर कम नहीं बदले,
तुम्हारी याद के “मौसम” हमारे गम नहीं बदले
तुम अगले “जन्म” में हमसे मिलोगी तब तो मानोगी,
जमाने और सदी की इस #बदल में हम नहीं बदले|
Koi Baat बात नहीं करने की शायरी.

“सिर्फ़ एक सफ़ाह “पलटकर उसने,
बीती बातों की “दुहाई दी है,
फिर वहीं #लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है.

आप हम से आप हम से “बात” नहीं करते और हम आप के बिना कोई #ख्वाब नहीं देखा करते
छोड़कर चले जाने वाली शायरी

एक #वक्त था जब बाते ही
#खत्म नहीं होती थी,
आज सबकुछ “खत्म” हो गया
मगर “बात” ही नहीं होती.
बहाना पर शेर

यूँ “बात -बात” पर जान हाज़िर मत कीजिये “जनाब,
लोग #मतलबी होते है कहीं माँग न ले.

“तूने” ही लगा दिया इलजाम-ए-बेवफाई,
#अदालत भी तेरी थी #गवाह भी तू ही थी।
खुश करने की शायरी

सोचता हूँ “जिंदा” हूँ, मांग लूं सबसे ‘माफ़ी’,
ना जाने “मरने” के बाद कोई ‘माफ़’ करे या ना करे !!

मेरी_तबाही का ‘इलज़ाम’ अब शराब पर है,
करता भी क्या “बात” जो तुम पर आ रही थी.
साथ छोड़ना शायरी

मुझे तुमसे ‘बात’ ही नहीं करनी
ऐसा कहकर वो #call काट देते हैं
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर
मेरी_कॉल का इंतजार करते हैं.
दूर शायरी इन हिंदी

“बात” करी थी जो तुमने_वो पूरी नहीं है..! चलो अब करलो_कोइ दूरी नहीं है..!

#हिचकियाँ कहती हैं कि तुम “याद” करते हो…
पर “बात” नहीं करोगे तो #एहसास कैसे होगा…
Thanks For Read Baat Nahi Karte Shayari Images | Baat Nahi Karte Shayari Wallapaper. Please Check New Updates On Digital Alia Blog For Best God Images, Shayari Images, Quotes Images, Whatsapp DP Images, Motivational Quotes, All Hindi Quotes, Hindi Shayari And Whatsapp Status.
बिलकुल!
आप ढूंढ रहे हैं — “Baat Nahi Karte Shayari Images | 101+ Full HD Baat Nahi Karte Shayari Wallpapers 2025”
तो आइए, मैं आपको एक शानदार कलेक्शन का आइडिया देता हूँ — हिंदी शायरी के साथ!
Baat Nahi Karte Shayari (जब कोई बात नहीं करता) – Best Shayari Lines
Hindi Shayari Text Ideas:
-
“बात नहीं करते अब वो पहले जैसी,
पर दिल अब भी उनकी बातें करता है…” -
“न जाने किस बात की सजा दे रहे हो,
बात नहीं करते, खफा से रहते हो…” -
“तेरा बात न करना भी एक सज़ा बन गई,
तेरी खामोशी भी अब दर्द बन गई…” -
“अब वो ना बात करते हैं, ना खबर लेते हैं,
लगता है अब हमारी जगह कोई और ले चुका है…” -
“जिससे बात किए बिना चैन न आता था,
आज वही शख्स खामोशियों में खो गया है…” -
“खामोशियों में भी एक दर्द छुपा होता है,
जब अपने ही बिना बात किए दूर हो जाते हैं…” -
“जब अपनी ही आँखें सवाल करने लगें,
तो समझो रिश्ते में अब बातों की जगह सन्नाटा आ गया है…” -
“तेरी खामोशी भी अब मुझसे बातें करती है,
कभी हंसाती है, कभी रुलाती है…”
Ideas for Wallpapers / Images:
-
Backgrounds:
-
बारिश (Rainy background)
-
टूटा दिल (Broken heart)
-
अकेली सड़क (Lonely road)
-
धुंधली तस्वीरें (Blurred memories)
-
चाँदनी रात में अकेलापन (Moonlight loneliness)
-
-
Text Style:
-
Urdu/Hindi calligraphy fonts
-
Soft pastel colors या Dark moody tones
-
Minimalistic or emotional design
-
Extra Features You Can Include:
-
Sad Shayari in Urdu Touch
-
Heartbreak Quotes With Deep Emotions
-
Animated “Broken Heart” Effect for Status Videos
-
Black & White Shayari Pics
अगर आप चाहें, तो मैं आपको कुछ Customized Baat Nahi Karte Shayari Images भी बना सकता हूँ (HD Wallpaper Format) जिसे आप 2025 में ट्रेंड कर सकते हैं! 

क्या आप चाहेंगे कि मैं 4-5 डेमो इमेजेज अभी बनाकर दिखाऊँ?
बस बताइये: Simple, Aesthetic या Thoda Emotional Style चाहिए?
(और अगर चाहें तो Text भी खुद से लिखवा सकते हैं!)