Site icon Digital Alia

Bewafa Shayari Images | 101+ Full HD Bewafa Shayari Wallapaper 2025

Best Collection Of Bewafa Shayari Images – Find Great Collection Of Bewafa Sanam Shayari Quotes Wallapaper For Free Download, Heart Touching Bewafa Shayari Photos HD, Very Sad Bewafa Shayari in Hindi, Bewafa Shayari Images Wallapaper, Bewafa Pic Of GF, Bewafa Photo DP And Bewafa Status in Hindi Image.

Awesome Bewafa Shayari Wallapaper Free Download For PC And Mobile

अच्छा होता जो उनसे प्यार न हुआ होता,

चैन से रहते हम जो दीदार न हुआ होता,

पहुँच चुके होते हम अपनी मंज़िल पर,

अगर एक बेवफा पर ऐतबार न हुआ होता।

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,

वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,

ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,

तुम भूल भी जाओगे तो रिवायत होगी।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर girlfriend

न मैं शायर हूँ न मेरा शायरी से कोई वास्ता,

बस शौक बन गया है तेरी बेवफाई बयाँ करना।

bewafa shayari photo boy

मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,

बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं।

मेरी तलाश का है जुर्म

या मेरी वफा का क़सूर,

जो दिल के करीब आया

वही बेवफा निकला।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,

बेवफाई तो सबने की है मज़बूरी के नाम पर।

हम से बिछड़ के फिर किसी के भी न हो सकोगे,

तुम मिलोगे सब से मगर हमारी ही तलाश में।

very sad bewafa shayari in hindi

बरसों गुजर गए हमने रो कर नहीं देखा,

आँखों में नींद थी मगर सो कर नहीं देखा,

वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,

जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा।

bahut bewafa shayari

लग जाए जमाने की हवा जाने कब उसको,

वो शख्स भी इंसान है कुछ कह नहीं सकते।

उस के यूँ तर्क-ए-मोहब्बत का सबब होगा कोई,

जी नहीं मानता कि वो बेवफ़ा पहले से था।

Very Sad Bewafa Shayari In Hindi

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,

तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है

वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,

हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।

अगले बरसों की तरह होंगे करीने तेरे,

किसे मालूम नहीं बारह महीने तेरे।

bewafa shayari photo download

न कोई मज़बूरी है न तो लाचारी है,

बेवफाई उसकी पैदायशी बीमारी है।

बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,

शुक्र है कि यार ही बेवफा निकला।

मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,

जरूरी नहीं कि वो बेवफा होता है,

देकर वो आपकी आँखों में आँसू,

अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।

Bewafa Shayari Photo Download

बेवफा वक़्त था? तुम थे? या मुकद्दर था मेरा?

बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,

ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो।

बेवफा शायरी लव स्टोरी

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,

कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,

बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,

आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Boyfriend

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,

हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं।

काम आ सकीं न अपनी वफायें तो क्या करें,

उस बेवफा को भूल ना जाएं तो क्या करें।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,

किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,

हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,

हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।

चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.

ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।

बेवफा शायरी इन हिंदी text

बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई,

लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर।

बेवफा शायरी लव स्टोरी

उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,

अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।

किसी का रूठ जाना और अचानक बेवफा होना,

मोहब्बत में यही लम्हा क़यामत की निशानी है।

Bewafa Shayari Photo Free Download

उसने जी भर के मुझको चाहा था,

फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया।

तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,

हम बदले तो बेवफ़ा हो गए।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड Download

तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,

तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,

मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,

मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड डाउनलोड

उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,

दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।

इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,

कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए।

बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

फूलों के साथ काँटे नसीब होते हैं,

ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है,

यूँ तो मजबूरी ले डूबती हर आशिक को,

वरना खुशी से बेवफ़ा कौन होता है?

जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,

हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड फोटो

तेरे हुस्न पे तारीफों भरी किताब लिख देता,

काश तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend

कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,

कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,

तेरी सादगी में इतना फरेब था,

कि तुझे बेवफा भी न कह सका।

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,

हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।

बेवफा शायरी फोटो HD

मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,

गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।

मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,

मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर,

तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,

जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,

बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया।

दर्द भरी शायरी इन हिंदी

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,

आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,

जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे,

वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।

हर भूल तेरी माफ़ की

तेरी हर खता को भुला दिया,

गम है कि मेरे प्यार का

तूने बेवफाई सिला दिया।

बेवफा पत्नी शायरी इन हिंदी

सीख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,

जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा।

तूने ही लगा दिया इलज़ाम-ए-बेवफाई,

अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Boyfriend

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,

हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,

अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,

हर कोई मकसद का तलबगार मिला।

बेवफा शायरी स्टेटस इन हिंदी

हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,

होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,

बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड

गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती,

सच्चे प्यार में कहीं तन्हाई नहीं होती,

मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,

प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती।

आज हम उनको बेवफा बताकर आए हैं,

उनके खतो को पानी में बहाकर आए हैं,

कोई निकाल न ले उन्हें पानी से..

इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए हैं।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड डाउनलोड

काश कि हम उनके दिल पे राज़ करते,

जो कल था वही प्यार आज करते,

हमें ग़म नहीं उनकी बेवफाई का,

बस अरमां था कि…

हम भी अपने प्यार पर नाज़ करते।

प्यार में धोखा बेवफा शायरी

कहाँ से लाऊं वो शब्द जो तेरी तारीफ के क़ाबिल हो,

कहाँ से लाऊं वो चाँद जिसमें तेरी ख़ूबसूरती शामिल हो,

ए मेरे बेवफा सनम एक बार बता दे मुझकों,

कहाँ से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू बस मुझे हांसिल हो।

बेवफ़ाई का मुझे… जब भी ख़याल आता है,

अश्क़ रुख़सार पर आँखों से निकल जाते हैं।

Thanks For Read Bewafa Shayari Images | Bewafa Shayari Wallapaper. Please Check New Updates On Digital Alia Blog For Best God Images, Shayari Images, Quotes Images, Whatsapp DP Images, Motivational Quotes, All Hindi Quotes, Hindi Shayari And Whatsapp Status.

बिलकुल! 💔✨
यह रहा आपका टॉपिक — “Bewafa Shayari Images | 101+ Full HD Bewafa Shayari Wallpaper 2025” के लिए पूरा आइडिया और शायरी कलेक्शन:


💔 Bewafa Shayari (बेवफा शायरी) Ideas Collection 2025

🥀 Top Bewafa Shayari Lines:

  • “जिसे चाहा दिल से, वही बेवफा निकला,
    अब तो भरोसा भी नहीं होता मोहब्बत के नाम पर।”
    💔

  • “तेरे वादों पर जिए हम, अब टूट कर बिखर गए हैं,
    तू तो बेवफा निकली, हम तन्हा रह गए हैं।”
    🥀

  • “तेरी बेवफाई का कोई ग़म नहीं मुझे,
    ग़म तो इस बात का है कि तुझ पर एतबार बहुत था।”
    😔

  • “मोहब्बत करके भी तन्हा रह गए,
    तेरी बेवफाई में खुद से भी बेगाना रह गए।”
    🌑

  • “जिसे अपना सब कुछ समझा था,
    वही बेवफा निकला, अफसोस बस इतना है…”
    🥀

  • “दिल टूटा है मगर फिर भी तुझसे मोहब्बत बाकी है,
    शायद यही हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है।”
    💬

  • “बेवफा तेरा मुस्कुराना भी क्या याद आएगा,
    आँसू भी पूछेंगे किसलिए रो रहे हो…”
    😢


📸 Wallpaper Visual Themes:

Style Background Ideas Look
Rainy Sad Look बारिश में अकेला इंसान 🌧️ Emotional Face
Broken Heart Art टूटे हुए दिल का चित्र 💔 Artistic
Deserted Roads सुनसान सड़कें 🌫️ Alone Vibe
Black Rose Effect काले गुलाब 🌹 Bewafa Theme
Eye Close-ups आंसू भरी आँखें 😢 Deep Feelings
Torn Letters जले हुए ख़त ✉️ Symbolic

🖋️ Top Captions for Bewafa Shayari Images:

  • “Waqt sab kuch sikha deta hai, bewafai bhi aur sabr bhi…”

  • “Chhod kar gaya वो तो बेवफाई की एक मिसाल बन गया।” 🥀

  • “कभी टूट कर चाहा था, आज टूट कर भुला दिया।” 🖤

  • “तेरी बेवफाई का कोई गिला नहीं, बस तुझे खोने का अफसोस रहेगा।” 💬

  • “Tere jaane ke baad to apne bhi ajnabi lagte hain…” 🌑


📅 2025 Latest Trends for Bewafa Shayari Wallpapers:

  • Cinematic Black & White Portraits 🎥

  • Dark Smoke Backgrounds 💨

  • Broken Mirror Effects 🪞

  • Urdu Calligraphy Shayari Text 🖋️

  • AI-Generated Emotional Faces 🎭

  • Blurred Memories Effect (Old photos with tears)


🌟 Special Offer:
अगर आप चाहें, तो मैं आपके लिए 5-10 Custom Bewafa Shayari Wallpapers (Full HD) बना सकता हूँ —
(Emotional Background + Best Bewafa Shayari Text के साथ) 📱💔

बस बताइये:

  • किस टाइप का Look चाहिए? (Rainy | Alone | Sad Face | Artistic | Urdu Style)

  • और अगर चाहें तो अपने Favorite Shayari Line भी दे सकते हैं ✍️


Ready for some Heart-touching Shayari Wallpapers?
अगर हाँ, तो “Start Now” लिख दो! 🎨💔
(साथ में बताना, आपको Dark Theme चाहिए या Light Emotional?)

Exit mobile version