Shree Ram Janki Baithe Hain Mere Seene Me Bhajan Lyrics/ श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे भजन

Shree Ram Janki Baithe Hain Mere Seene Me Bhajan Lyrics

 

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे हिन्दी लिरिक्स

 
” श्लोक “
नहीं चलाओ बाण व्यंग के ऐह विभीषण
ताना ना सेह पाऊं, क्यों तोड़ी  है यह माला,
तुझे  ए  लंकापति बतलाऊं
मुझ में भी है तुझ में भी है, सब में है समझाऊं
ऐ लंका पति विभीषण ले देख मैं तुझ को आज दिखाऊं
जय श्री राम
 
“भजन”
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे मन के नागिनें में ।
मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए ।
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में  ॥

 ” श्लोक “
अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहींदिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं

“भजन”
राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करू,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू ।
सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥
फाड़ सीना हैं सब को यह दिखला दिया,
भक्ति में हैं मस्ती बेधड़क दिखला दिया ।
कोई मस्ती ना सागर मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में  ॥

यहाँ प्रसिद्ध भजन “श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में” के संपूर्ण हिंदी बोल प्रस्तुत हैं, जिसे लखबीर सिंह लक्खा ने स्वरबद्ध किया है।


🎵 श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में – भजन लिरिक्स

ना चलाओ बाण,
व्यंग के ऐ विभीषण,
ताना ना सह पाऊं,
क्यों तोड़ी है ये माला,
तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,
ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।

अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,
दिखती अगर उसमें छवि,
सिया राम की नहीं।।

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
सिया राम का सदा ही मैं चिंतन करूँ,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।

फाड़ सीना है, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना सागर के मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।


यह भजन रामभक्त हनुमान की भक्ति और समर्पण को दर्शाता है, जिसमें वे अपने हृदय में श्री राम और माता जानकी की उपस्थिति का अनुभव करते हैं।

यदि आप इस भजन को सुनना चाहते हैं, तो यहाँ एक सुंदर वीडियो प्रस्तुति है:


यदि आप इस भजन का PDF संस्करण, अंग्रेजी अनुवाद, या अन्य राम भजनों की जानकारी चाहते हैं, तो कृपया बताएं।

error: