Best Collection Of Ansh Pandit Shayari Images – Find Great Collection Of Ansh Pandit Shayari Wallapaper Free Download For PC And Mobile, Ansh Pandit Shayari On Dosti, Ansh Pandit Attitude Shayari, Ansh Pandit Shayari On Love And Ansh Pandit Sad Shayari.

Top Ansh Pandit Shayari Wallapaper Free Download For Mobile And PC
Contents [show]
खामोशी मुझे शोभा नही देती
अंश पंडित पैदा ही हंगामा
मचाने के लिए हुआ है !!

मै अकेला ही चला था
जानिब-ए-मंजिल
मगर लोग साथ आते गए
कारवाँ बनता गया !!
अंश पंडित शायरी इन हिंदी

मत जलो देखकर रूतबा हमारा
ए दोस्त इसके लिए हमने बहुत कुछ
गवाया भी है!!
अंश पंडित शायरी फोटो

याद रखना सपने तुम्हारे हैं
तो पूरा भी तुम ही करोगे
न ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे
और न लोग !!

वो थी किसी और के प्यार में और
हम उसी से प्यार कर बैठे !!
Ansh Pandit Shayari On Dosti

चुभने लगो जब जमाने की नजर में
तो समझ लो तुम्हारी चमक
बढ़ गई है !!

दिखने में वो गरीब थे साहब पर हँसी
इनकी किसी शहजादों से
कम नही थी !!
अंश पंडित शायरी स्टेटस डाउनलोड

आसानी से टूट जाऊँ
वो इंसान थोड़े ही हूँ
सबको पसंद आ जाऊँ
भगवान थोड़े ही हूँ !!
अंश पंडित शायरी डाउनलोड

जिसकी कामयाबी रोकी नही जा सकती
उसकी बदनामी शुरू हो जाती है !!

जो माहाैल हमनें बनाया है
कोई ना बना पायेगा
हम रहे ना रहे
ज़माना हमारी दास्तान सुनाएगा !!
Ansh Pandit Shayari On Attitude

वहां तूफान भी हार जाते हैं
जहां कश्तियां जिद पर होती हैं !!

अकेला ज़रूर चलता हूँ
लेकिन किसी के इशारों पे नहीं !!
अंश पंडित शायरी दादागीरी

बेवक़्त बेवजह बेहिसाब
मुस्कुरा देता हूं
आधे दुश्मनों को तो यू ही
जला देता हूं !!
अंश पंडित शायरी

तबाहियो का दौर है साहब
शांति की उम्मीद हमसे ना रखो !!

वो वक़्त खेल का था जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक़्त देखेगा !!
Ansh Pandit Shayari On Life

मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से
बड़ा होता हूँ !!

छोटा सा नाम है पर मायने बहुत है
मासूम सा चेहरा लेकिन
चाहने वाले बहुत है !!
अंश पंडित शायरी इमेज

परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी
मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी !!
अंश पंडित शायरी फोटो डाउनलोड

देर से सही मगर ये लोग बदलते जरूर है
हम सही हो या गलत ये लोग
परखते जरूर है !!

नफरतों की दीवार ऊंची कर लो
मेरे चाहने वालो की कतार लंबी हैं !!
Ansh Pandit Shayari On Sad Life

हमारी राहों मे रुकावट बनाने वालों
खुद की मंजिल गंवा बैठोगे !!

हमे मिटाने की कोशिश मे
ना जानें कितनों का
वजूद मीट गया !!
ansh pandit shayari in english

ख़ामोशी को बड़ी कीमत
चुकाते देखा है
डरे हुए लोगों को पूरा शहर
जलाते देखा है !!
ansh pandit shayari dosti

जान तक देने की बात करते है
यहाँ लोग पर सच कहूं
दुआ तक दिल से नहीं करते !!

तबाहियो का दौर है साहब
शांति की उम्मीद हमसे ना रखो !!
Funny Ansh Pandit Shayari

तेरे हिस्से की बहुत सारी बाते
बचा राखी है हमने
लॉकडाउन खुलेगा तो
तसली से बात करेंगे !!

मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से
बड़ा होता हूँ !!
ansh pandit shayari attitude

हर बार हम पर इल्जाम
लगा देते हो मोहब्बत का
कभी खुद से पूछा है
इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
ansh pandit shayari 2023

जो हमें समझ ही नहीं सका उसे
हक है हमें बुरा समझने का !!

रास्ते मे तन्हा छोड़ तो ना दोगे
वादे कस्मै तोड़ तो ना दोगे
डाल कर अपनी आदत मुझे
तुम छोड़ तो ना दोगे !!
Ansh Pandit Shayari in English

कुत्तों की वफ़ादारी के किस्से
बहुत मशहूर है
इंसानों को अभी इनसे बहुत कुछ
सीखना है !!

बेशक रुतबा कम है
मगर लाजवाब है
बराबरी तुमसे ना हो पाएगी
ऐसा किरदार है मेरा !!
ansh pandit shayari dard bhari

जो जितना शांत होता है
वो उतना ही खतरनाक होता है !!
ansh pandit dosti shayari in hindi

दर्द कितना है बता नहीं सकता
जख्म कितने है दिखा नहीं सकता
कि समझ सको तो समझ लो
आँसू गिरे है कितने गिना नहीं सकता !!

ज़माने में आए हो तो जीने का
हुनर भी रखना
दुश्मनों से खतरा नहीं
बस अपनो पे नजर रखना !!
Ansh Pandit Shayari On Pyar Mohabbat

किस्सों में ढूंढा गया मुझे
पर मैं तो कहानी में था
अरे आप तो किनारे से लोट गये
मैं तो वहीं पानी में था !!

गाली देना सीख लो साहब
कुछ लोग बातों से नहीं मानते !!
ansh pandit shayari attitude

अगर किसी को मर मिटने पर
आशिक कहते हैं
तो कोई फौजी से बड़ा आशिक
बता दो जनाब !!
ansh pandit ki shayari dosti par

बेशक हम ख्वाहिश
आसमान की करते है
मगर पैर हमेशा
जमीन पर ही रखा करते है !!

कुछ रहम कर है जिंदगी
थोड़ा सवर जाने दे
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे
पहले पहला वाला तो भर जाने दे !!
Ansh Pandit Shayari On Maa

हम भी शरीफ थे पर
शायद ये बचपन की बात है !!

देख सूरज तू हार जायेगा
माँ दुपट्टा भिगो के लायी है !!
ansh pandit shayari best friend

वह इश्क नहीं हमसे कारोबार
कर रहे थे
जब दूसरा बिजी होता था
तभ ही हमसे बात करते थे !!
अंश पंडित शायरी इन हिंदी

तकलीफ मुझे होती है ओर वो
पूरी रात नही सोती
कैसे बताऊं यार माँ शब्दों मैं
बया नही होती !!

मुझे बुरा बनाने मे हाथ है
अच्छे लोगों का !!
Ansh Pandit Shayari On Dard

हमने तो सोचा था
हमारा प्यार बड़ा महान है
पर उस बेवफा ने हमें बता दिया
इस दुनिया में और भी नौजवान है !!

जिनकी smile खूबसूरत होती है
उनके ज़ख्म बहुत गहरे होते है !!
अंश पंडित शायरी फोटो

अपने गिरने से लेकर उठने तक की
कहानी पन्नों पर उतारी है
आप तो सिर्फ पढते हो हमने सच में
ऐसी जिंदगी गुज्ञारी है !!
अंश पंडित शायरी स्टेटस डाउनलोड

ख्वाहिशों का कैदी हूं
मुझे हकीकत सजा देती है
आसान चीजों का शौक नहीं
मुझे मुश्किले मजा देती हैं !!

हमे मिटाने की कोशिश मे ना जानें
कितनों का वजूद मीट गया !!
Thanks For Read Ansh Pandit Shayari Images | Ansh Pandit Shayari Wallapaper. Please Check New Updates On Digital Alia Blog For Best God Images, Shayari Images, Quotes Images, Whatsapp DP Images, Motivational Quotes, All Hindi Quotes, Hindi Shayari And Whatsapp Status.
बिलकुल! अगर आप ढूंढ रहे हैं Ansh Pandit Shayari Images या “101+ Full HD Ansh Pandit Shayari Wallpapers (2025)”, तो मैं आपको कुछ शानदार और इमोशनल शायरी इमेजेस डिज़ाइन कर के दे सकता हूँ — Ansh Pandit की उस दिल छू लेने वाली दर्दभरी, मोहब्बत, और साइलेंट लव शायरी के साथ जो हर दिल को झकझोर देती है।
Ansh Pandit Style Shayari Examples (for Wallpapers)
1. Breakup / Painful Shayari
“कुछ लोग बहुत कुछ सिखा जाते हैं,
कभी खुद रो कर, कभी हमें रुला कर।”
2. Sad Silence Shayari
“जो लोग खामोश रहते हैं ना…
उनकी हर खामोशी में एक कहानी होती है।”
3. Love & Ishq Shayari
“मुझे छोड़ने वाले जब भी मिलते हैं…
कहते हैं तुझे भूल नहीं पाए।”
4. One-Sided Love
“हमने तो दिल ही दिया था,
पर उन्हें खेल चाहिए था।”
Wallpaper Design Features
Each image includes:
-
HD/Full HD Background (2025 aesthetic style)
-
Ansh Pandit style fonts (bold, handwritten, emotional)
-
Soft/dark backgrounds: black & white, dusky skies, heartbreak visuals
-
Mobile friendly resolution (1080×1920 px)
-
Can be used for WhatsApp, Instagram Stories, Facebook Covers, etc.
What You’ll Get in the Full Pack (101+ Wallpapers)
High-quality Shayari images in JPG/PNG
Categories – Love, Pain, Silence, Attitude, One-sided Love
Option to include your name/signature or logo on images
Bonus: Editable Canva link (if you want to customize!)
Want Me to Start Creating It for You?
Just answer these quick questions:
-
Do you want only Hindi Shayari, or mix with English lines too?
-
Should I include Ansh Pandit name/logo style on each image?
-
Do you want to download as zip/PDF, or receive a Google Drive link?
Ready for the heartbreak vibes in full HD?
Shall I send you 5 sample wallpapers to begin with?