इंतज़ार की घड़ी
Contents [show]
आज फिर कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाए,
कहीं लिखते-लिखते सब्र का इंतहा न हो जाए,
एक ज़माने से कर रहा हूँ इंतज़ार तेरी,
इसी इंतज़ार के चलते, ये ज़िन्दगी तबाह न हो जाए।
भीगी आँखों से इंतज़ार रहता है,
ज़ुबान पे न सही पर दिल में प्यार रहता है,
खुली आँखों से क्यों देखते हैं हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी, सच होने का इंतज़ार रहता है।
इंतज़ार यार का
ए पलक बंद हो जा, कम से कम ख़्वाबों में उनकी सूरत तो नज़र आएगी,
इंतज़ार तो सुबह फिर से शुरू होगा, कम से कम रात तो खुशनुमा बीत जाएगी।
ये जो पलकों पे है खुमार आप का,
हाँ इसी को कहते हैं इंतज़ार यार का।
मत करवा इंतज़ार इतना, कि वक़्त के फैसले पे तुम्हे अफ़सोस हो,
क्या पता तुम जब मिलने आओ तब तक हमारी सांसें ख़ामोश हो।
हम इंतज़ार करेंगे
कोई है जिसका मुझको बेसब्री से इंतज़ार है,
ख़्वाबों में वो और उसी का ख़याल है,
नींद, चैन सब कुछ ले कर फ़रार है,
कब आएगी वो जिसका इस दिल को इंतज़ार है।
तुम विश्वास करो न करो हम एतबार करेंगे,
तुम सच्चा मानो न मानो हम प्यार करेंगे,
ये दिल का रिश्ता है ही कुछ ऐसा,
तुम आओ न आओ हम इंतज़ार करेंगे।
तेरा इंतज़ार
ख़्वाबों में जीने की जब आदत पड़ जाती है,
हक़ीक़त की दुनिया तब बेरंग नज़र आती है,
कोई इंतज़ार करता है मोहब्बत का,
तो किसी की मोहब्बत इंतज़ार बन जाती है।
एक बार एतबार कर के, लिख दो,
कितना करते हो प्यार हमसे, लिख दो,
नहीं कट पायेगी ये ज़िन्दगी तुम्हारे बिन,
कितना करना है इंतज़ार, लिख दो।
मैसेज का इंतज़ार
पलकें भी आँखों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको याद करती हैं,
जब तक होते हैं आप ऑनलाइन,
तब तक आपके मैसेज का ही इंतज़ार करती हैं।
उस आँखों की तरफ मत देखो,
जो आप को देखने से इनकार करती हैं,
आप केवल उन्ही आँखों को देखो,
जो सिर्फ़ आपका इंतज़ार करती हैं।
बिलकुल!
यहाँ कुछ “Waiting Status in Hindi” दिए गए हैं — दिल को छू जाने वाले, प्यार में इंतज़ार करने वाले और थोड़े सैड-से, लेकिन सच्चे एहसास वाले
Waiting Status in Hindi | इंतज़ार शायरी / स्टेटस
Love Waiting Status
-
“इंतज़ार उसका करो, जो वक़्त पर लौट आए… जो कभी न आए, उसके लिए क्यों तड़पना?”
-
“तू आए ना आए, पर मैं आज भी वहीं हूँ… उसी मोड़ पर, उसी उम्मीद में।”
-
“इंतज़ार सिर्फ़ उसी का होता है, जो दिल के बहुत करीब होता है।”
-
“तेरा इंतज़ार तो आज भी है, फर्क बस इतना है… अब बात नहीं होती, सिर्फ़ यादें आती हैं।”
-
“कभी मिलोगे तो ज़रूर पूछना, कितना तड़पे थे तेरे बिना जीने के लिए…”
Sad Waiting Status
-
“वो कहते हैं, इंतज़ार मत करो… और मैं पूछता हूँ, फिर मोहब्बत किसे कहते हैं?”
-
“सुनो, इंतज़ार करना आदत नहीं है… बस तुम खास हो इसलिए रुके हुए हैं।”
-
“वक़्त की भी हद होती है, लेकिन मोहब्बत कभी थकती नहीं।”
-
“हर रोज़ उम्मीद में गुज़र जाता है दिन, कि शायद आज उसकी यादों में मैं ज़िंदा रहूँ।”
-
“जिसे कभी जाना ही नहीं था, उसका इतना इंतज़ार क्यों किया?”
Short & Cute Waiting Captions
-
“Still waiting, still hoping, still loving…”
-
“तेरा इंतज़ार है… और ये दिल बेशुमार है।”
-
“एक दिन तू भी कहेगा, काश… मैंने उसका इंतज़ार नहीं करवाया होता।”
-
“तेरे लौट आने की उम्मीद छोड़ दी है, पर तुझसे मोहब्बत नहीं!”
-
“सिर्फ तुझे सोचते-सोचते, ये उम्र बीत जाए तो भी मंज़ूर है!”
अगर चाहो तो मैं इनमें से कुछ को HD Image Status या WhatsApp DP/Story में भी बना सकता हूँ।
क्या तुम चाहोगे कि मैं “Waiting Shayari” पर आधारित 2-3 इमेज तैयार करूं?
बताओ मूड कैसा चाहिए — सैड, रोमांटिक, या साइलेंट-लव टाइप?