Motivational Status Based on Reality
Contents [show]
ना फिसलो इस उम्मीद में,
कि कोई तुम्हें उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है तमाशबीनों का दोस्तों,
अगर देखा तुम्हें मुसीबत में,
तो हर कोई यहां मज़ा लेगा।
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती है,
एक मुस्कान हज़ारो ग़म भुला देती है,
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभाल कर चलना दोस्तों,
एक गलती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है।
मोटिवेशनल मैसेज
वो शख़्स जो झुक कर आपसे मिला होगा,
यक़ीनन उसका क़द आपसे बड़ा होगा।
सूखे होंटों से ही हो पाती हैं मीठी बातें,
जब बुझ जाती है प्यास तो लहजे बदल जाते हैं।
व्यक्ति का सम्मान
श्रद्धा ज्ञान देती हैं,
नम्रता मान देती हैं,
और योग्यता स्थान देती है,
जब मिल जायें ये तीनो एक साथ,
तो व्यक्ति को हर स्थान पर सम्मान देती हैं।
जो मुस्कुरा रहा है ज़रूर उसको दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है ज़रूर उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के कोई भी नहीं चमकता दोस्तों,
जो दिया जल रहा है ज़रूर उसने जलन को संभाला होगा।
आपकी कामयाबी
अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता।
अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समझो,
सिर्फ नसीब वालों को ही नसीब होती है यह।
हमारी मेहनत
वजह से तो डूबता हैं हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने।
हमारी मेहनत से ज्यादा,
किसी की बददुआ काम नहीं कर सकती।
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
पूरी दुनिया देखेगी
अभी काँच हूँ तो चुभ रहा हूँ,
जिस दिन आईना बन जाऊँगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
लफ्जों की ताकत
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं,
क्यूंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।
आफत के दिन
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
मंजिल की ठोकरें
एक न एक दिन मंजिल मिल ही जाएगी, ठोकरें ज़हर थोड़ी ना है जो खा कर मर जाऊंगा।
गाँव और शहर
गाँव से शहर घुमने आये एक किसान ने क्या खूब लिखा है।
“चिन्ता वहाँ भी थी चिन्ता यहाँ भी है,
गाँव मे तो केवल फसलें ही खराब थी शहर मे तो पूरी नस्लें ही खराब हैं।”
किस पे लिखूं
लिखने बैठा तो सोच में पड़ गया,
कि हसीना की अदाओं पे लिखूं,
मगर दिख गयी एक तस्वीर यारो,
सोचा वतन के हालात पे लिखूं,
किसी भूखे विलखते बच्चे पे लिखूं,
या मरते जवान और किसान पे लिखूं,
दहेज़ के लिए जलती बेटी पे लिखूं,
या नशे नशे में डूबे युवा पे लिखूं,
बेपरवाह औलाद पे लिखूं,
या बलात्कारी जल्लाद पे लिखूं,
लिख दूं किसी रिश्वतखोर पे,
या जालिम सरकार पे लिखूं,
कसूरवार किसे मानू,
नेता के अभिमान पे लिख डालूँ,
सोचता हूँ जब हिस्सा हूँ इस खेल का,
तो क्यों ना पहले अपना ही नाम लिख डालूँ।
मन का धैर्य
इच्छायें पूरी नहीं होती हैं,
तो क्रोध बढ़ता है।
यदि इच्छायें पूरी होती हैं,
तो लोभ बढ़ता है।
इसलिए जीवन की हर तरह की परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है।
मानव कितना भी प्रयास करे-
अंधेरे में छाया,
बुढ़ापे में काया,
और अंत समय मे माया किसी का साथ नहीं देती।
कोशिश कीजिये
रास्ते में अगर मंदिर देखो तो प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा,
पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर करना।
शायद कोई जिन्दगी बच जाये।
अगर जिंदगी मे कुछ पाना हो तो तरीके बदलो, ईरादे नहीं।
जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न बजा-बजा के परेशान ना हो,
गाडी से उतरकर थोड़ा नाच लें, मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना ही लगना है।
इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चूका है।
जिसके पास उम्मीद हैं,
वो लाख बार हार के भी नही हार सकता।
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती,
जितनी धोखा खाने से आती है।
एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये,
आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है।
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते।
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
कभी रिश्ते निभाते-निभाते रास्ते खो जाते हैं,
तो कभी रास्तो पर चलते-चलते रिश्ते बन जाते हैं।
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं।
दुनिया में कोई काम असम्भव नहीं,
बस हौसला और मेहनत की जरूरत है।
एक अहसास
एक दिन चिड़िया बोली – मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे।
चिड़ा ने कहा – उड़ जाऊं तो तुम पकड़ लेना।
चिड़िया – मैं तुम्हें पकड़ तो सकती हूँ, पर फिर पा तो नहीं सकती।
यह सुन चिड़े की आँखों में आँसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम हमेशा साथ रहेंगे।
एक दिन जोर से तूफान आया।
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़ जाओ मैं नहीं उड़ सकता।
चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर उड़ गई।
जब तूफान थमा और चिड़िया वापस आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था और एक डाली पर लिखा था।
“काश तुम एक बार तो कहती कि मैं तुम्हें नहीं छोड़ सकती तो शायद मैं तूफ़ान आने से पहले नहीं मरता”
ज़िन्दगी के पाँच सच –
सच नं. 1 – माँ के सिवा कोई वफादार नहीं हो सकता।
सच नं. 2 – गरीब का कोई दोस्त नहीं हो सकता।
सच नं. 3 – आज भी लोग अच्छी सोच को नहीं, अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं।
सच नं. 4 – इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नहीं।
सच न. 5 – जिस शख्स को अपना खास समझो, अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है।
गीता में लिखा है कि
अगर कोई इन्सान बहुत हंसता है,
तो अंदर से वो बहुत अकेला है।
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है,
तो अंदर से वो बहुत उदास है।
अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और रोता नहीं है,
तो वो अंदर से बहुत कमजोर है।
अगर कोई जरा-जरा सी बात पर रो देता है,
तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल का है।
अगर कोई हर बात पर नाराज़ हो जाता है,
तो वो अंदर से बहुत अकेला और जिन्दगी में प्यार की कमी महसूस करता है।
लोगों को समझने की कोशिश कीजिये, जिन्दगी किसी का इंतज़ार नहीं करती,
लोगों को एहसास कराइये की वो आप के लिए कितने खास हैं।
नादान परिंदे
किसी की मजबूरियो पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ खरीद कर नहीं लाता,
डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसी को बताकर नहीं आता।
अक्ल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नहीं जीत जा सकता,
बीरबल अक्लमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नहीं बन सके।
ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो,
एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है,
इसलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से।
आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू,
सड़क वही रहेंगी।
आप टाइटन पहने या रोलेक्स
समय वही रहेगा।
आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सैमसंग का
आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे।
आप इकॉनमी क्लास में सफर करें या बिजनेस में
आपको समय तो उतना ही लगेगा।
भव्य जीवन की इच्छा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं,
लेकिन सावधान रहें क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती हैं, तृष्णा नहीं।
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है,
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।
बदला लेने में क्या मजा है,
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो।
इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले।
यहाँ आपके लिए कुछ बेहतरीन Motivational Status (मोटिवेशनल स्टेटस) दिए गए हैं जिन्हें आप WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर शेयर कर सकते हैं — हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में:
हिंदी में मोटिवेशनल स्टेटस
-
“सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते।”
-
“हर सुबह एक नई शुरुआत है, खुद को साबित करने का एक और मौका।”
-
“जब तक हार नहीं मानते, तब तक कोई आपको हरा नहीं सकता।”
-
“मुश्किल वक्त ही असली ताकत की पहचान कराता है।”
-
“जो लोग अपने लक्ष्य के लिए पागल होते हैं, वही इतिहास रचते हैं।”
English Motivational Status
-
“Success doesn’t come to you. You go to it.”
-
“Push yourself, because no one else is going to do it for you.”
-
“Believe in yourself, even when no one else does.”
-
“Dream big. Work hard. Stay focused. Never give up.”
-
“Winners are not afraid of losing, but losers are. Failure is part of success.”
Bonus: Short Status for DP/Bio
-
“Stay strong, stay focused.”
-
“Hustle in silence, let success make the noise.”
-
“Born to win.”
-
“Chasing goals, not people.”
अगर आप किसी खास मूड के लिए स्टेटस चाहते हैं (जैसे स्टडी, जॉब, फिटनेस, रिलेशनशिप आदि), तो बताइए — मैं उस थीम के अनुसार स्टेटस तैयार कर दूँ!
आपको कौन सी टोन पसंद है — मोटिवेशनल लेकिन शांत, या जोश से भरी हुई?